पाकिस्तान द्वारा अफगानिस्तान पर किए गए हवाई हमलों ने दोनों देशों के बीच तनाव को और बढ़ा दिया है, जिसका असर अब क्रिकेट के मैदान पर भी साफ दिख रहा है. अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (एसीबी) ने एक सख्त कदम उठाते हुए पाकिस्तान में होने वाली टी-20 ट्राई-सीरीज़ से अपनी टीम का नाम वापस ले लिया है. एसीबी ने एक बयान में कहा कि 'अगले महीने पाकिस्तान में होने वाली ट्राई-सीरीज़ में अफगानिस्तान की टीम हिस्सा नहीं लेगी.'