इंग्लैंड ने वनडे सिरीज के दूसरे मैच में भारत को 6 विकेट से करारी शिकस्त दी है. इंग्लैंड और भारत के बीच हो रहे इस मैच में अब दोनों एक-एक से बराबर हैं. इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 336 रन बनाए, तो इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को महज 43.3 ओवरों में हासिल कर लिया. भारत ने अच्छा रन स्कोर किया लेकिन इंग्लैंड का प्रदर्शन भारत से बहुत बेहतर रहा और नतीजन उन्हें जीत मिली. देखें खास कार्यक्रम, विक्रांत गुप्ता के साथ.