इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज के दूसरे मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. भारतीय टीम इस मैच में एक बदलाव के साथ उतर रही है. पहले वनडे में फील्डिंग के दौरान घायल हुए श्रेयस अय्यर की जगह टीम में ऋषभ पंत को शामिल किया गया है. वहीं, इंग्लैंड टीम में तीन बदलाव किए गए हैं. चोटिल इयोन मॉर्गन की जगह डेविन मलान, सैम बिलिंग्स की जगह लियाम लिविंगस्टोन और मार्क वुड की जगह रीस टॉप्ली को टीम में शामिल किया गया है.
श्रेयस को पहले वनडे में चोट लग गई थी, जिसका उन्हें ऑपरेशन करवाना पड़ेगा. इसके कारण वह कम से कम चार महीने तक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. इंग्लैंड की पारी के 8वें ओवर में श्रेयस अय्यर ने एक तेज शॉट को डाइव लगाकर रोकना चाहा. उसी दौरान उनके बाएं कंधे की हड्डी खिसक गई.
2nd ODI. India XI: R Sharma, S Dhawan, V Kohli, KL Rahul, R Pant, H Pandya, K Pandya, S Thakur, B Kumar, K Yadav, P Krishna https://t.co/RrLvC1S7EI #INDvENG @Paytm
— BCCI (@BCCI) March 26, 2021
अय्यर मैदान पर गिरते ही काफी दर्द में दिखाई दिए. टीम के फीजियो नितिन पटेल उनकी मदद के लिए मैदान पर पहुंचे और बाद में उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया. श्रेयस अय्यर की जगह शुभमन गिल मैदान में फील्डिंग करते दिखे थे. बाद में श्रेयस को स्कैन के लिए ले जाया गया था.
बता दें कि तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारत 1-0 से आगे है. पुणे में ही खेले गए पहले मैच में उसने इंग्लैंड को 66 रनों से हराया था. भारतीय टीम के पास अपने घर में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार छठी सीरीज जीतने का सुनहरा मौका है. भारतीय टीम ने अपने घर में 36 साल से इंग्लैंड के खिलाफ एक भी द्विपक्षीय वनडे सीरीज नहीं गंवाई है.
आखिरी बार इंग्लैंड ने भारत में 1984-85 में 4-1 से वनडे सीरीज जीती थी.1992/93 और 2001/02 में भारत में खेली गई 6-6 मैचों की सीरीज 3-3 से बराबर रही थी. टीम इंडिया ने 2005-06 में अपने घर में इंग्लैंड को 7 मैचों की वनडे सीरीज में 5-1 से शिकस्त दी थी. इसके बाद से भारत ने अपनी धरती पर इंग्लैंड के खिलाफ लगातार 5 वनडे सीरीज जीती हैं.
दोनों टीमें इस प्रकार
भारतीय टीम: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत, केएल राहुल, क्रुणाल पंड्या, हार्दिक पंड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव.
इंग्लैंड टीम: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, डेविड मलान, जोस बटलर, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम कुरेन, टॉम कुरेन, आदिल राशिद और रीस टॉप्ली.