इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में फ्लॉप रहने वाले टीम इंडिया के बल्लेबाज केएल राहुल ने वनडे सीरीज में शानदार वापसी की है. उन्होंने सीरीज के दूसरे मैच में 108 रनों की पारी खेली. राहुल के करियर का ये पांचवां शतक है. राहुल ने शतक जड़कर आलोचकों को करारा जवाब दिया है. राहुल टी20 सीरीज में खराब प्रदर्शन के कारण फैन्स के निशाने पर थे. उन्होंने वनडे सीरीज के पहले मैच में भी अर्धशतक बनाया था.
राहुल पुणे में खेले जा रहे वनडे सीरीज के दूसरे मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे. वह जब क्रीज पर आए थे, तो टीम इंडिया 37 रनों पर दो विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद राहुल ने कप्तान विराट कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी की. विराट कोहली 66 रन बनाकर आउट हुए. कोहली के आउट होने के बाद राहुल ने ऋषभ पंत के साथ ताबड़तोड़ रन बनाए. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 113 रनों की पार्टनरशिप की.
💯 for @klrahul11
— BCCI (@BCCI) March 26, 2021
A fine century from KL Rahul. His 5th in ODIs 👏👏
Live - https://t.co/RrLvC29Iwg #INDvENG @Paytm pic.twitter.com/BWItopNq3b
केएल राहुल ने 108 रनों की पारी में 7 चौके और 2 छक्के जड़े. उन्होंने 114 गेंदों का सामना किया. राहुल ने 108 गेंदों में शतक पूरा किया. राहुल के शतक के बदौलत टीम इंडिया ने 50 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 336 रन बनाए. इंग्लैंड को सीरीज में बने रहने के लिए ये मैच हर हाल में जीतना होगा. पुणे में ही खेले गए पहले मैच में उसे 66 रनों से हार का सामना करना पड़ा था.
KL Rahul. That's it, that's the tweet. #IndvEng pic.twitter.com/BuPmF0ffnL
— Wasim Jaffer (@WasimJaffer14) March 26, 2021
ऐसे मनाया जश्न
44वें ओवर की पहली गेंद पर शतक पूरा करने के बाद केएल राहुल ने बल्ला उठाकर अभिवादन किया. उसके बाद उन्होंने बल्ला नीचे रखा और हेलमेट उतारा. फिर दोनों हाथों को कानों तक ले गए. मानो वह बताना चाह रहे हों कि लोग कुछ भी बोलते रहें... उन पर कोई असर नहीं होता. वह अपनी मेहनत जारी रखते हैं और शतक जड़कर उन्होंने दिखा दिया.
वो कहते हैं न "Form is temporary but class is Permanent".. he hence proved that!!🤙🏽#INDvENG #KLRahul pic.twitter.com/aZg2blpCCY
— Sourabh Arora (@imsourabh11) March 26, 2021
जश्न मनाने के तरीके पर दिया बयान
केएल राहुल ने शतक जड़ने के बाद जिस तरीके से जश्न मनाया उसपर उन्होंने बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ये सिर्फ शोर को दबाने के लिए था. किसी का अनादर नहीं करना था. राहुल ने कहा कि ऐसे लोग हैं जो आपकी आलोचना करते हैं और आपको नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं. ऐसे समय में आपको उन पर ध्यान नहीं देना चाहिए.
राहुल का कप्तान ने किया था सपोर्ट
इससे पहले विराट कोहली केएल राहुल के बचाव में उतरे थे. विराट कोहली ने राहुल का बचाव करने के लिए एक्टर राजेश खन्ना की फिल्म 'अमर प्रेम' के गाने का सहारा लिया. कोहली ने कहा कि जब लोग किसी खिलाड़ी के खराब फॉर्म की बात करते हैं तो मुझे एक ही चीज समझ आती है. कुछ तो लोग कहेंगे, लोग का काम है कहना, छोड़ो बेकार की बातों में कहीं बीत ना जाए...
कप्तान कोहली ने कहा कि मुझे ऐसा लगता है कि क्रिकेट के बाहर लोगों के अंदर बिल्कुल सब्र नहीं है. लोग खिलाड़ी को फेल होते देखना चाहते हैं. कोई खिलाड़ी नीचे होता है तो लोगों को उसे नीचे गिराने में और ज्यादा मजा आता है. लेकिन टीम के अंदर हम जानते हैं कि लोगों को कैसे मैनेज करना है. कोहली ने कहा कि हम खिलाड़ी का साथ देते रहेंगे.
बता दें कि केएल राहुल इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में फ्लॉप रहे थे. वह सीरीज के दो मैचों में खाता भी नहीं खोल पाए थे. खराब फॉर्म के कारण उन्हें सीरीज के आखिरी मुकाबले में टीम से बाहर कर दिया गया था. केएल राहुल की पिछली 5 पारियां देखें तो उनके बल्ले से महज 15 रन निकले हैं. इनमें से तीन पारियों में वह खाता नहीं खोल पाए.
राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में एक रन बनाए थे. जबकि अगले दो मैचों मैचों में वह अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे. ऑस्ट्रेलिया के पिछले दौरे पर भी आखिरी टी20 मैच में राहुल बिना कोई रन बनाए पवेलियन लौट गए थे.