फीफा वर्ल्ड कप 2022 का खुमार अभी तक खत्म नहीं हुआ है. अर्जेंटीना इस बार वर्ल्ड चैम्पियन बनी और करोड़ों फैन्स के हीरो लियोनेल मेसी अब वर्ल्ड चैम्पियन बन गए हैं. भारत में भी लियोनल मेसी और अर्जेंटीना की इस जीत का जश्न मनाया गया. भारत को वर्ल्ड चैम्पियन बनाने वाले महेंद्र सिंह धोनी की बेटी जीवा भी अर्जेंटीना की जीत का जश्न मना रही हैं.
एमएस धोनी की वाइफ साक्षी धोनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेटी जीवा धोनी की फोटो शेयर की हैं. जीवा धोनी यहां अर्जेंटीना की जर्सी पहने हुए हैं और उनकी जेसी पर अर्जेंटीना की कप्तान लियोनेल मेसी का साइन है.
जीवा के इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी यह तस्वीरें शेयर की गई हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गईं. क्रिसमस पर अब जीवा धोनी को यह बड़ा गिफ्ट मिला है, जिसमें लियोनेल मेसी के साइन वाली जर्सी उनके पास हैं.
बता दें कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी खुद फुटबॉल के बड़े फैन हैं और वह खुद भी फुटबॉलर रह चुके हैं. स्कूल के दिनों में धोनी अपनी टीम के गोलकीपर थे और एक्सीडेंटल तौर पर ही वह क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बने थे. टीम इंडिया के कप्तान रहते हुए भी वह टीम प्रैक्टिस में फुटबॉल को हमेशा शामिल करते थे. साथ ही एमएस धोनी को अभी भी कई फुटबॉल मैच खेलते हुए देखा जाता है, जो किसी ना किसी फाउंडेशन के लिए होते हैं.
अगर फुटबॉल वर्ल्ड कप की बात करें तो लियोनेल मेसी की अगुवाई में अर्जेंटीना ने फ्रांस को फाइनल में 4-2 (पेनल्टी शूटआउट) में हराया था. अर्जेंटीना ने 36 साल बाद फीफा वर्ल्ड कप जीता है, लियोनेल मेसी का यह आखिरी वर्ल्ड कप था.