scorecardresearch
 

श्रीलंका सीरीज में कुछ अलग करेंगे चहल, बोले- 'युजी' में ये बदलाव दिखेगा

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी गेंदबाजी की विविधताओं पर काम कर रहे हैं और श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में लोगों को अधिक आत्मविश्वास से भरे दिखेंगे.

Advertisement
X
Yuzvendra Chahal (Getty)
Yuzvendra Chahal (Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • 13 जुलाई से शुरू हो रही है श्रीलंका के खिलाफ सीरीज
  • चहल अपनी गेंदबाजी की विविधताओं पर काम कर रहे हैं

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी गेंदबाजी की विविधताओं पर काम कर रहे हैं और श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में लोगों को अधिक आत्मविश्वास से भरे दिखेंगे. वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में चहल ने कहा, ‘मेरे पास कुछ वैरिएशन (विविधतापूर्ण गेंदबाजी) हैं और मैं सिर्फ उन्हीं पर ध्यान लगा रहा हूं, अन्य गेंदों पर नहीं. इस सीरीज में आपको अधिक आत्मविश्वास से भरा युजी दिखेगा.’

भारत 13, 16 और 18 जुलाई को तीन वनडे और फिर 21, 23 और 25 जुलाई को तीन टी20 खेलेगा. सभी मुकाबले कोलंबो के प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे. नियमित कप्तान विराट कोहली टेस्ट टीम के साथ इंग्लैंड में हैं और उनकी गैरमौजूदगी में सीनियर बल्लेबाज शिवर धवन यहां टीम की अगुआई करेंगे.

विश्व कप 2019 से पहले भारत की वनडे अंतरराष्ट्रीय टीम का अहम हिस्सा रहे चहल को भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने वार्षिक अनुबंधों की सूची में ग्रेड बी से ग्रेड सी में खिसका दिया है. वह इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज में भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं थे.

वनडे टीम में वापसी कर रहे चहल ने कहा कि उनका ध्यान पूरी तरह से श्रीलंका के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज पर है, जिसके बाद वह आईपीएल और टी20 विश्व कप पर ध्यान लगाएंगे.

Advertisement

पिछले साल नवंबर में सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना पिछला वनडे मैच खेलने वाले चहल ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि मेरे फॉर्म में गिरावट आया था या ऐसा कुछ हुआ था. आप प्रत्येक मैच में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकते. मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा. यह सीरीज मेरे लिए बेहद महत्वपूर्ण है.’

उन्होंने कहा, ‘मैं गेंदबाजी कोच के साथ बात करता रहता हूं. अब मैं आश्वस्त हूं... मेरा ध्यान अभी सिर्फ इस सीरीज पर है. पिछले साल कम क्रिकेट खेला गया, लेकिन यह हमारे हाथों में नहीं है. जो भी सीरीज हो रही है हमें उसमें प्रदर्शन करना होगा. इसके बाद मेरा ध्यान आईपीएल और फिर टी20 विश्व कप पर होगा.’

श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज में भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ से मिले सुझाव पर चहल ने कहा, ‘उन्होंने कहा कि जो भी करना चाहते हो वह करो, लेकिन जो भी कर रहे हो उसे लेकर पूरी तरह एकाग्र रहो.’

उन्होंने कहा, ‘उन्होंने मुझे कहा कि तुम टीम के सीनियर खिलाड़ी हो और तुम्हें टीम में शामिल युवाओं का मार्गदर्शन करने की जरूरत है. साथ ही उन्होंने कहा कि सीरीज मेरे लिए महत्वपूर्ण है और मेरा ध्यान सिर्फ इसी पर है.’


 

Advertisement

Advertisement
Advertisement