इंग्लैंड की कामचलाऊ टीम ने पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में पाकिस्तान को 9 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल की. साकिब महमूद (4 विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी के बाद डेविड मलान और पदार्पण कर रहे जैक क्राउले की नाबाद अर्धशतकीय पारियों से पाकिस्तान की टीम पस्त हुई. दूसरा मैच 10 जुलाई को लॉर्ड्स में खेला जाएगा.
इंग्लैंड ने मेहमान टीम को 35.2 ओवरों में 141 रनों पर समेटने के बाद मलान (नाबाद 68) और क्राउले (नाबाद 58) के बीच दूसरे विकेट के लिए 120 रनों की अटूट साझेदारी से यह लक्ष्य महज 21.5 ओवरों में एक विकेट गंवाकर 142 रन बनाकर हासिल कर लिया.
मलान ने 69 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके लगाए, जबकि क्राउले ने 50 गेंदों में 7 चौकों की मदद से नाबाद 58 रन बनाए. इंग्लैंड ने एकमात्र विकेट फिल साल्ट (7) के रूप में गंवाया, जिन्हें शाहीन शाह आफरीदी ने आउट किया. पहली बार टीम की कप्तानी कर रहे बेन स्टोक्स चोट से उबरने की प्रक्रिया में थे, लेकिन इसके बावजूद इस मैच में खेल रहे हैं और उन्होंने एक ओवर ही फेंका.
What a start for England!
— ICC (@ICC) July 8, 2021
Saqib Mahmood has struck twice in the first over, sending both Imam-ul-Haq and Babar Azam back for a duck.#ENGvPAK | https://t.co/eXSo1NBXVi pic.twitter.com/cxnyOL005d
मुख्य टीम के खिलाड़ियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण इंग्लैंड कामचलाऊ टीम के साथ खेल रही है, जिससे इस मैच में पांच खिलाड़ियों ने वनडे पदार्पण किया. पाकिस्तान ने पहले ही ओवर में अपने दो विकेट खो दिए थे. फखर जमां ने 47 रन और शादाब खान ने 30 रनों की पारियां खेलीं. सोहेब मकसूद 19 रन बनाकर रन आउट हुए, जबकि मोहम्मद रिजवान ने 13 और शाहिन शाह आफरीदी ने 12 रन बनाए.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज साकिब महमूद (मैन ऑफ द मैच) ने 42 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि लुईस ग्रेगरी और मैट पार्किंसन को दो-दो विकेट निकाले. इंग्लैंड के लिए ब्राइडन कार्स, जैक क्राउले, लुईस ग्रेगरी, फिल साल्ट और जॉन सिम्पसन ने वनडे में पदार्पण किया.