आईसीसी क्रिककेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में भारत और ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला हुआ. 19 नवंबर (रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडिम में खेले गए इस फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने छह विकेट से जीत हासिल की. ऑस्ट्रेलियाई टीम छठी बार चैम्पियन बनी है, वहीं भारत का तीसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया.
इस फाइल मैच में भारतीय बल्लेबाजों से दमदार खेल की उम्मीद थी. हालांकि भारतीय बल्लेबाज उम्मीदों पर पूरी तरह खरे नहीं उतरे. भारतीय टीम 240 रन ही बना सकी और वह इस वर्ल्ड कप में पहली बार ऑलआउट हुई. भारत के विशेषज्ञ बल्लेबाजों विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव ने कुल मिलाकर निराश किया. इनमें से कुछ बल्लेबाजों ने गलत शॉट खेलकर अपना विकेट फेंका. आइए इस फाइनल मैच में इन छह बल्लेबाजों के रिपोर्ट कार्ड देखते हैं...
शुभमन गिल: फाइनल मुकाबले में आउट होने वाले पहले बल्लेबाज शुभमन गिल रहे. पांचवें ओवर में गिल तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की शॉर्ट गेंद को फ्रंट फुट पर जाकर पुल करना चाहते थे, लेकिन शॉट की टाइमिंग और प्लेसमेंट ठीक नहीं रही और जाम्पा ने आसान सा कैच ले लिया. गिल चाहते तो इस गेंद पर पुल शॉट खेलने से बच सकते थे. गिल ने सात गेंदों का सामना करते हुए चार रन बनाए.
रोहित शर्मा: कप्तान रोहित ने भारत को फाइनल मैच में धमाकेदार शुरुआत दिलाई थी. हालांकि रोहित ने भी अपना विकेट फेंका और वह ग्लेन मैक्सवेल की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में ट्रेविस हेड के हाथों लपके गए. वैसे रोहित का भाग्य ने भी साथ नहीं दिया क्योंकि ट्रेविस हेड ने काफी अद्भुत कैच लपका. शायद कोई दूसरा फील्डर होता तो कैच छूट भी सकता था. रोहित चाहते तो रिस्क लेने से बच सकते थे क्योंकि वह उस ओवर में एक सिक्स और एक चौका लगा चुके थे.
श्रेयस अय्यर: चौथे नंबर पर बैटिंग करने वाले श्रेयस अय्यर पिछले दो मैचों में शतक लगाए थे, हालांकि वह फाइनल में नहीं चल पाए और चार रन बनाकर पवेलियन लौट गए. श्रेयस को पैट कमिंस ने विकेटकीपर जोश इंग्लिस के हाथों कैच आउट कराया था. श्रेयस ने बैकअप लेंथ गेंद पर अटपटे ढंग से शॉट खेलने का प्रयास किया. ये किसी को समझ नहीं आया कि श्रेयस उस गेंद पर करना क्या चाहते थे.
विराट कोहली: किंग कोहली ने फाइनल मुकाबले में भी भारत के लिए चार चौके की मदद से 54 रनों की पारी खेली. कोहली को पैट कमिंस ने बोल्ड किया. 29वें ओवर में कमिंस की एक शॉर्ट गेंद टप्पा खाने के बाद तेजी से आई और कोहली जब तक उस गेंद को सही सलामत खेलते, बॉल बल्ले से लगकर तेजी से स्टम्प पर जा लगी.
केएल राहुल: फाइनल मुकाबले में राहुल ने 107 गेंदों पर 66 रनों की धीमी पारी खेली. 42वें ओवर में मिचेल स्टार्क की एक लेंथ गेंद तेजी से इस विकेटकीपर बल्लेबाज की ओर आई और बल्ले का किनारा लेते हुए जोश इंग्लिस के दस्ताने में जा समाई. राहुल यदि थोड़ी सी गेंद पर नजर रखते तो आउट होने से बच सकते थे.
सूर्यकुमार यादव: इस मैच में सूर्या से भारतीय पारी को फिनिशिंग टच देने की उम्मीद थी, हालांकि वह भारतीय फैन्स की उम्मीदों पर बिल्कुल भी खरे नहीं उतर सके. सूर्यकुमार फास्ट बॉलर जोश हेजलवुड की शॉर्ट गेंद पर पुल लगाना चाहा, लेकिन टाइमिंग बिल्कुल भी सही नहीं थी और गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर के हाथों में समा गई. सूर्या ने 28 गेंदों का सामना किया लेकिन वह 18 रन ही बना सके.