scorecardresearch
 

WC प्रैक्टिस मैचः न्यूजीलैंड ने हार के साथ किया दक्षिण अफ्रीका का स्वागत

वर्ल्ड कप जीतने की दो प्रबल दावेदार टीमें न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुधवार को प्रैक्टिस मैच खेला गया और इसका रिजल्ट बहुत चौंकाने वाला रहा. इस मैच में वर्ल्ड कप की सहमेजबान न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 134 रनों के बड़े अंतर से हराया.

Advertisement
X
File photo: ब्रेंडन मैक्कुलम
File photo: ब्रेंडन मैक्कुलम

वर्ल्ड कप जीतने की दो प्रबल दावेदार टीमें न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुधवार को प्रैक्टिस मैच खेला गया और इसका रिजल्ट बहुत चौंकाने वाला रहा. इस मैच में वर्ल्ड कप की सहमेजबान न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को 134 रनों के बड़े अंतर से हराया. ट्रेंट बोल्ट ने 51 रन देकर पांच दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

टॉस न्यूजीलैंड ने जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 331 रन बनाए. केन विलियम्सन ने 66 और कप्तान ब्रेंडन मैक्कुलम ने 59 रन बनाए. रॉस टेलर ने 41 रनों का योगदान दिया. न्यूजीलैंड की बल्लेबाजी की खास बात यह रही कि लगभग सभी बल्लेबाजों ने छोटे-छोटे योगदान दिए और टीम को 300 के पार पहुंचाया. नाबाद लौटे नाथन मैक्कुलम ने 19 गेंदों में चार चौके एक छक्के की मदद से 33 रन बनाए.

दक्षिण अफ्रीका के लिए वर्नोन फिलेंडर, काइल एबॉट और वेन पर्नेल ने दो-दो विकेट झटके. बड़े लक्ष्य के सामने दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी हालांकि दबाव में बिखरती चली गई और पूरी टीम 44.2 ओवर में 197 रन बनाकर आउट हो गई. जेपी डुमिनी ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए. फिलेंडर ने 57 रन बनाए. वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड को शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला मैच खेलना है.

Advertisement

इनपुट IANS से

Advertisement
Advertisement