scorecardresearch
 

भविष्यवाणी... अफगानिस्तान जीतेगा क्रिकेट वर्ल्ड कप!

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 का खिताब इस बार अफगानिस्तान अपने नाम करने वाला है. ये भविष्यवाणी न्यूजीलैंड विश्व विद्यालय के एक रोबोट ने की है. अफगानिस्तान को बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, स्कॉटलैंड और श्रीलंका के साथ ग्रुप ए में रखा गया है और वह क्रिकेट खेलने वाले देशों में अभी एक नए मेहमान की तरह है.

Advertisement
X
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की फाइल फोटो
अफगानिस्तान क्रिकेट टीम की फाइल फोटो

आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2015 का खिताब इस बार अफगानिस्तान अपने नाम करने वाला है. ये भविष्यवाणी न्यूजीलैंड विश्व विद्यालय के एक रोबोट ने की है. अफगानिस्तान को बांग्लादेश, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, स्कॉटलैंड और श्रीलंका के साथ ग्रुप ए में रखा गया है और वह क्रिकेट खेलने वाले देशों में अभी एक नए मेहमान की तरह है.

वर्ल्ड इलेवन के ओपनर चुने गए तेंदुलकर

बहरहाल, टीम के विश्व चैंपियन बनने की भविष्यवाणी कैंटरबरी विश्वविद्यालय के छात्र एडुआडरे सैंडोवल द्वारा निर्मित रोबोट ने की. इस रोबोट का नाम इकराम रखा गया है. उसने विश्व कप में हिस्सा ले रहे 14 देशों के झंडे को देखने के बाद अफगानिस्तान को चुना.

समाचार पत्र 'न्यूजीलैंड हेराल्ड' के ऑनलाइन संस्करण के अनुसार सैंडोविल ने कहा कि अफगानिस्तान की टूर्नामेंट जीतने की संभावनाए बेहद कम हैं लेकिन क्रिकेट में कुछ भी नहीं कहा जा सकता.

रोबोट का नाम मेक्सिको-सीरिया मूल के दार्शनिक इकराम अंताकी के नाम पर रखा गया है. सैंडोविल के अनुसार वह इस रोबोट की भविष्यवाणी की जांच करना चाहते हैं. उनके मुताबिक उन्हें पॉल नामक ऑक्टोपस से प्रेरणा मिली जो फीफा विश्व कप (2010) के दौरान जीतने वाली टीम के बारे में भविष्यवाणी किया करता था.

Advertisement
Advertisement