सुप्रीम कोर्ट ने देश के करोड़ों टीवी दर्शकों को राहत देते हुए एक बड़ा फैसला किया है. उसने दूरदर्शन पर वर्ल्ड कप के मैच 17 फरवरी तक दिखाने का आदेश दिया है. इसका मतलब हुआ कि करोड़ों लोग भारत-पाकिस्तान का मैच दूरदर्शन पर अबाध रूप से देख सकेंगे.
ध्यान रहे कि दिल्ली हाई कोर्ट ने इस वर्ल्ड कप के मैचों को दूरदर्शन पर दिखाने से रोक लगा दी थी. रोक लगाने की याचिका ईएसपीएन और स्टार ने लगाई थी. उसका कहना था कि वर्ल्ड कप के मैचों को दूरदर्शन पर दिखाने से उसके राजस्व में कमी आएगी. उसे कम विज्ञापन मिलेंगे और केबल ऑपरेटरों से भी कम पैसे मिलेंगे.
लेकिन सुप्रीम कोर्ट में इसके खिलाफ अपील की गई. स्टार की ओर से कांग्रेसी नेता और पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम और सलमान खुर्शीद ने बहस की थी.
लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी. जसिटस रंजन गोगोई और पिनाकी चन्द्रा की बेंच ने कहा कि हम अचानक कोई बदलाव नहीं करना चाहते. यह व्यवस्था सात सालों से लागू है. वर्ल्ड कप आते-जाते रहेंगे. इसमें गंवाया हुआ पैसा भी वापस हो जाएगा लेकिन पैसा बहुत महत्वपूर्ण नहीं है.
दूरदर्शन इन मैचों से होने वाली कमाई का 75 फीसदी दूरदर्शन को दे देता है. 15 फरवरी को इस टूर्नामेंट का सबसे बड़ा मैच है. यह मैच एडिलेड में खेला जाना है. स्टार ने इसके लिए नए रेट की घोषणा की है.