scorecardresearch
 

अगर कोहली और धवन को आया 'गुस्सा' तो लगेगा बैन!

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड के दौरान विराट कोहली और शिखर धवन को संयम बरतना होगा. अपने हावभाव का खास ख्याल रखना पड़ेगा. अगर ये दोनों बात-बात पर विरोधी खिलाड़ियों से उलझते नजर आए तो हो सकता है कि उन्हें इस गलती की बड़ी कीमत भी चुकानी पड़े.

Advertisement
X
विराट कोहली और शिखर धवन की फाइल फोटो
विराट कोहली और शिखर धवन की फाइल फोटो

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड के दौरान विराट कोहली और शिखर धवन को संयम बरतना होगा. अपने हावभाव का खास ख्याल रखना पड़ेगा. अगर ये दोनों बात-बात पर विरोधी खिलाड़ियों से उलझते नजर आए तो हो सकता है कि उन्हें इस गलती की बड़ी कीमत भी चुकानी पड़े.

कोहली Biggest sports jerk of the week

दरअसल, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने चार क्रिकेटरों को मैदान में संयम बरतने की चेतावनी दी है. इन चार क्रिकेटरों में विराट कोहली और शि‍खर धवन का भी नाम है. इन दोनों के अलावा ICC ने ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर और वेस्टइंडीज के डेरेन ब्रावो को भी चेताया है. अनुशासन तोड़ने पर उनपर मैच का बैन लग सकता है.

आज तक को मिली जानकारी के अनुसार ICC पूरे वर्ल्ड कप टूर्नामेंट के दौरान इन चारों खिलाड़ियों पर नजर रखेगी. गौरतलब है कि हाल के दिनों में इन खिलाड़ियों को अनुशासन तोड़ने का दोषी पाया गया है. इनमें से कुछ खिलाड़ियों पर तो आईसीसी ने जुर्माना भी लगाया है.

Advertisement
Advertisement