scorecardresearch
 

Women's Asia Cup: PAK को हराने के बाद झूम उठीं श्रीलंकाई खिलाड़ी, अब भारत से होनी है फाइनल जंग

वूमेन्स एशिया कप के सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को एक रन से मात दी. सेमीफाइनल में जीत हासिल करने के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों की जीत का ठिकाना नहीं था. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें श्रीलंकाई खिलाड़ी जीत का शानदार तरीके से जश्न मना रही हैं.

Advertisement
X
Sri Lankan Players
Sri Lankan Players

श्रीलंका की टीम वूमेन्स एशिया कप 2022 के फाइनल में पहुंच गई है. गुरुवार को खेले गए रोमांच से भरपूर दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को एक रन से मात दी. श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत के लिए 123 रनों का टारगेट रखा था था, लेकिन पाकिस्तानी टीम 121 रन ही बना सकी. श्रीलंका की जीत में अचिनी कुलासूर्या स्टार रहीं, जिन्होंने आखिरी ओवर में सिर्फ सात रन खर्च किए. अब 15 अक्टूबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में श्रीलंका का सामना भारत से होगा. 

पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल में यादगार जीत हासिल करने के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ियों की जीत का ठिकाना नहीं था. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें श्रीलंकाई खिलाड़ी जीत का शानदार तरीके से जश्न मना रही हैं. वीडियो में श्रीलंकाई खिलाड़ियों को डांस करते हुए देखा जा सकता है.

मुकाबले की बात करें तो श्रीलंकाई टीम ने 20 ओवर्स में छह विकेट पर 122 रन बनाए थे. हर्षिता मादवी ने सबसे ज्यादा 35 रनों की पारी खेली थी. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज अनुष्का संजीवनी ने भी 26 रनों का अहम योगदान दिया. पाकिस्तान टीम के लिए नाशरा संधू ने सबसे ज्यादा तीन खिलाड़ियों को आउट किया. वहीं निदा दार, सादिया इकबाल और ऐमा अनवर को एक-एक सफलताएं हासिल हुईं.

माहरूफ की पारी गई बेकार

Advertisement

जवाब में पाकिस्तानी टीम कप्तान बिस्माह माहरूफ की शानदार पारी के बावजूद लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी. माहरूफ ने 41 बॉल पर 42 रन बनाए जिसमें चार चौके शामिल थे. वहीं निदा दार ने 26 और मुनीबा अली ने 18 रनों का योगदान दिया. श्रीलंका की ओर से इनोका रणवीरा ने सबसे ज्यादा दो खिलाड़ियों को आउट किया. वहीं सुगंधिका कुमारी और कविशा दिलहारी ने एक-एक विकेट चटकाया.

भारत ने थाईलैंड को दी थी मात

इससे पहले टीम इंडिया ने पहले सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने थाइलैंड को 74 रनों से मात देकर फाइनल में जगह पक्की की थी. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित ओवरों मे 6 विकेट खोकर 148 रन बनाए थे. शेफाली वर्मा ने 28 गेंदों पर 42 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं हरमनप्रीत कौर ने 36 और जेमिमा रोड्रिग्स ने 27 रनों का योगदान दिया. जवामें में थाईलैंड की टीम 74 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई. भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए.

 

Advertisement
Advertisement