scorecardresearch
 

WI vs PAK ODI Series: लाइव मैच में पाकिस्तानी क्रिकेटर शादाब खान से मिलने पहुंचा फैन, फिर हुआ दिलचस्प वाकया Video

पाकिस्तान ने विंडीज को दूसरे वनडे इंटरनेशनल में मात देकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है. मुकाबले के दौरान शादाब खान ने काफी सुर्खियां बटोरीं.

Advertisement
X
शादाब खान
शादाब खान
स्टोरी हाइलाइट्स
  • पाकिस्तान ने विंडीजद को दी मात
  • शादाब खान ने जीता फैन का दिल

पाकिस्तान ने शुक्रवार को मुल्तान में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज को 120 रनों से करारी मात दे दी. इस जीत के साथ ही बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली. सीरीज का तीसरा एवं आखिरी 12 जून (रविवार) को इसी मैदान पर खेला जाएगा.

इस मुकाबले में एक दिलचस्प वाकया देखने को मिला, जब एक प्रशंसक पाकिस्तानी क्रिकेटर शादाब खान से मिलने पिच पर पहुंच गया. यह पूरा वाकया पाकिस्तानी पारी के 39वें ओवर में हुआ, जब शादाब खान बैटिंग कर रहे थे. शादाब खान को पहले फैन ने सैल्यूट किया, जिसके बाद शादाब ने गुस्सा होने की बजाय उसे गले लगा लिया. वह फैन अपने पसंदीदा खिलाड़ी से गले मिलने के बाद बेहद खुश था और बाद में खुशी से चिल्लाते हुए मैदान के बाहर गया.

बाबर-इमाम ने बनाया ये रिकॉर्ड

मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवरों में आठ विकेट पर 275 रन बनाए. शानदार फॉर्म में चल रहे कप्तान बाबर आजम ने सबसे ज्यादा 77 और इमाम उल हक ने 72 रनों की पारी खेली. बाबर और इमाम दोनों का वनडे इंटरनेशनल में लगातार छठा 50+ स्कोर था. दोनों पाकिस्तानी खिलाड़ी अब मार्क वॉ, गॉर्डन ग्रीनिज, एंड्रयू जोन्स, मोहम्मद यूसुफ, क्रिस गेल, शाई होप, केन विलियमसन, पॉल स्टर्लिंग, रॉस टेलर जैसे बल्लेबाजों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने वनडे में 6 बार 50 या उससे ज्यादा का स्कोर किया.

Advertisement

155 रनों पर सिमटी वेस्टइंडीज

276 रनों का पीछा करती हुई विंडीज टीम 32.2 ओवरों में महज 155 रनों पर सिमट गई. शमराह ब्रूक्स ने सबसे ज्यादा 42 और काइल मेयर्स ने 33 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद नवाज ने चार और मोहम्मद वसीम जूनियर ने तीन खिलाड़ियों को चलता किया. वहीं शाबाद खान को भी दो विकेट हासिल हुआ.

 

Advertisement
Advertisement