scorecardresearch
 

Lanka Premier League 2022: श्रीलंका के आर्थिक हालत खराब, फिर भी होगी लंका प्रीमियर लीग, जानिए शेड्यूल

लंका प्रीमियर लीग के अब तक दो सीजन हो चुके हैं. दोनों ही सीजन में जाफना किंग्स टीम ने खिताब जीता और दोनों ही बार फाइनल में गाले टीम को शिकस्त दी...

Advertisement
X
Lanka Premier League (File Photo)
Lanka Premier League (File Photo)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • लंका प्रीमियर लीग 31 जुलाई से शुरू होगी
  • इस सीजन 5 टीमों के बीच 24 मैच होंगे

Lanka Premier League 2022: श्रीलंका के आर्थिक हालात बेहद खराब हैं. दिवालिया होने की कगार पर खड़ा श्रीलंका देश क्रिकेट के प्रति पूरा समर्पित दिखाई दे रहा है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (SLC) ने लंका प्रीमियर लीग (LPL) का तीसरा सीजन एक जुलाई से कराने की पूरी तैयारी कर ली है.

श्रीलंकन बोर्ड ने बताया कि प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन 31 जुलाई से 21 अगस्त 2022 तक खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट में 5 टीमें शामिल होंगी. लीग के शुरुआती मैच कोलंबो में खेले जाएंगे. इसके बाद के ज्यादातर मुकाबलों को हम्बनटोटा स्टेडियम में शिफ्ट कर दिए गए हैं.

जल्द विदेशी प्लेयर शॉर्ट लिस्ट होंगे

यह पूरी जानकारी श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष शम्मी सिल्वा ने दी. उन्होंने कहा कि इस सीजन में 5 टीमों के बीच कुल 24 मैच खेले जाएंगे. शम्मी सिल्वा ने कहा कि यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि लंका प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है.उन्होंने बताया कि इस बार भी इस लीग के ऑफिशियल राइट्स IPG ग्रुप के पास ही रहेंगे. इस ग्रुप के साथ 2020 से 2024 तक के लिए करार हुआ है. लीग के लिए विदेशी खिलाड़ियों को जल्द ही शॉर्ट लिस्ट कर लिया जाएगा.

Advertisement

अब तक दोनों सीजन जाफना टीम ने जीते

लंका प्रीमियर लीग के अब तक दो सीजन हो चुके हैं. पहला सीजन 2018 में कराया जाना तय हुआ था, लेकिन प्रशासनिक लेट-लतीफी और फिर कोरोना के कारण टूर्नामेंट नहीं कराया जा सका. इसके बाद पहला सीजन 2020 में कराया गया. तब जाफना किंग्स ने खिताब जीता था. इसके बाद जाफना टीम ने ही लगातार दूसरा सीजन भी अपने नाम किया.

इस बार लंका प्रीमियर लीग का तीसरा सीजन होगा. ऐसे में जाफना के अलावा इस टूर्नामेंट में खिताब की दावेदारी के लिए गाले ग्लाडिएटर्स, कैंडी वॉरियर्स, कोलंबो स्टार्स और दांबुला जायंट्स भी मैदान में उतरेंगी. यह भी संयोग की ही बात है कि 2020 और 2021 यानी दोनों सीजन में जाफना ने गाले टीम को हराकर ही खिताब जीता है. यानी गाले टीम दोनों सीजन में उपविजेता रही है.

 

Advertisement
Advertisement