scorecardresearch
 

Team India Squad: श्रेयस अय्यर को फिर हाथ लगी निराशा... टेस्ट क्रिकेट में वापसी का बढ़ा इंतजार, कहीं ये तो वजह नहीं!

श्रेयस अय्यर की टेस्ट टीम में एक बार फिर जगह नहीं बन पाई है. श्रेयस अय्यर ने अपना आखिरी टेस्ट जनवरी 2024 में खेला था. श्रेयस ने अबतक 14 टेस्ट मैचों में 811 रन बनाए हैं.

Advertisement
X
Shreyas Iyer (Photo-Getty Images)
Shreyas Iyer (Photo-Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने इंग्लैंड का दौरा करना है, जहां उसे मेजबान टीम के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. इस सीरीज के लिए भारतीय टीम और नए टेस्ट कप्तान का ऐलान 24 मई (शनिवार) को किया गया. स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल 18 सदस्यीय टीम का नेतृत्व करेंगे. जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को उप-कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

...श्रेयस को फिर नहीं मिला मौका

टेस्ट टीम में करुण नायर और शार्दुल ठाकुर की वापसी हुई है. वहीं साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह को पहली बार मौका मिला है. स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी सेलेक्शन के दावेदार थे, लेकिन उनकी टेस्ट टीम में एक बार फिर जगह नहीं बन पाई है. विराट कोहली के संन्यास के बाद भारतीय टेस्ट टीम में चौथे नंबर की जगह खाली हो गई थी, ऐसे में इस स्पॉट के लिए श्रेयस अय्यर का नाम भी चर्चा में था. हालांकि ऐसा लग रहा है कि चयनकर्ताओं को रेड बॉल क्रिकेट में श्रेयस अय्यर की तकनीक पर उतना भरोसा नहीं है.

देखा जाए तो रेड बॉल क्रिकेट में श्रेयस अय्यर की शॉर्ट बॉल पर कमजोरी जगजाहिर है. हालंकि उन्होंने इस कमजोरी को कम करने का प्रयास किया है. अगर भारत घरेलू सीरीज खेलता, तो श्रेयस के सेलेक्शन की संभावनाएं रहतीं. आम धारणा यह है कि श्रेयस अय्यर को अभी भी रेड बॉल क्रिकेट में अपनी तकनीक पर थोड़ा काम करने की जरूरत है.

Advertisement

श्रेयस अय्यर जरूर व्हाइट बॉल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट बाकी दो फॉर्मेट से काफी अलग है. टेस्ट क्रिकेट में कंडीशन्स से तालमेल बिठाना काफी जरूरी होता है. इंग्लिश परिस्थितियां तो बिल्कुल भी आसान नहीं रहती हैं. शॉर्ट बॉल को छोड़ दें तो इंग्लैंड में स्विंग और मूवमेंट बहुत ज्यादा होता है, ऐसे में गेंद को छोड़ना भी जरूरी हो जाता है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में श्रेयस अय्यर को लेकर हुए सवाल पर चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा, 'ये सही बात है कि श्रेयस अय्यर ने घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन फिलहाल टेस्ट टीम में उनके लिए कोई जगह नहीं है.' श्रेयस ने जनवरी 2024 में अपना आखिरी टेस्ट खेला था. श्रेयस ने अबतक 14 टेस्ट मैचों में 36.86 के एवरेज से 811 रन बनाए हैं.

इंग्लैंड दौरे के लिए 18 सदस्यीय भारतीय टीम: शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिमन्यु ईश्वरन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, करुण नायर, वॉशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव.

भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का फुल शेड्यूल 
पहला टेस्ट: 20-24 जून, 2025 - हेडिंग्ले, लीड्स
दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, 2025 - एजबेस्टन, बर्मिंघम
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, 2025 - लॉर्ड्स, लंदन
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, 2025 - ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, 2025 - द ओवल, लंदन

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement