scorecardresearch
 

Indian Future Captain: भारतीय टीम में हो गए 4 कप्तान... रोहित के बाद कौन होगा दावेदार?

वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया इस समय टेस्ट सीरीज खेल रही है. इसके बाद दोनों टीमों के बीच वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस दौरान भारतीय टीम की कप्तानी दो स्टार खिलाड़ी संभालेंगे. उधर बीसीसीआई ने दो और युवा कप्तान नियुक्त किए हैं. ऐसे में यह साफ है कि भारतीय बोर्ड भविष्य के कप्तान को तैयार करने में जुटा है.

Advertisement
X
भारतीय टीम के साथ हार्दिक पंड्या.
भारतीय टीम के साथ हार्दिक पंड्या.

Indian Future Captain: भारतीय क्रिकेट टीम इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है. यहां रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने दो टेस्ट की सीरीज का पहला मुकाबला पारी और 141 रनों के अंतर से जीत लिया है. 36 साल के रोहित की कप्तानी में ही भारतीय टीम को इसी साल वनडे वर्ल्ड कप भी खेलना है. यह वर्ल्ड कप भारत की मेजबानी में होगा.

मगर कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि वर्ल्ड कप के बाद कप्तान रोहित शर्मा की कप्तानी से छुट्टी हो सकती है. ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसको लेकर पहले से ही कमर कस ली है. बोर्ड ने युवा खिलाड़ियों को भविष्य में कप्तानी के लिए तैयार करना शुरू कर दिया है.

पंड्या, गायकवाड़ और ढुल हो रहे तैयार

इनमें सबसे पहला नाम 29 साल के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का है, जो इन दिनों भारतीय टी20 टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं. वेस्टइंडीज दौरे पर 5 मैचों की टी20 सीरीज उनकी कप्तानी में ही खेली जाएगी. इनके अलावा बीसीसीआई ने 26 साल के ऋतुराज गायकवाड़ को भी एशियाई खेलों के लिए भारतीय टीम की कप्तानी सौंपी है. 

इन दोनों के अलावा 20 साल के यश ढुल को भी बड़ी जिम्मेदारी मिली है. उन्हें इमर्जिंग एशिया कप में भारत-ए की कमान सौंपी गई है. ऐसे में बीसीसीआई ने साफ कर दिया है कि रोहित के बाद पंड्या, गायकवाड़ और ढुल को तैयार किया जा रहा है.

Advertisement

हालांकि कप्तानी के दावेदार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट के बाद रिकवर हो रहे हैं. केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी चोट से उबर रहे हैं. मौजूदा समय में रोहित के अलावा टीम इंडिया में 3 और कप्तान हैं. यह पंड्या, गायकवाड़ और ढुल हैं. आइए जानते हैं इन सभी के बारे में और उनकी मजबूत दावेदारी के फैक्ट...

Ruturaj Gaikwad
ऋतुराज गायकवाड़.

पंड्या ने दिखाई कप्तानी की ताकत

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन में 2 नई टीमें गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जायंट्स शामिल हुई थीं. तब गुजरात टीम की कप्तानी हार्दिक पंड्या को मिली थी. पंड्या ने काबिलियत दिखाते हुए पहले ही सीजन में गुजरात को अपनी कप्तानी में चैम्पियन बना दिया था. जबकि आईपीएल 2023 सीजन में गुजरात टीम फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से हार गई थी.

ऐसे में कह सकते हैं कि हार्दिक ने अपनी कप्तानी की धमक तो दिखाई है. यदि इंटरनेशनल क्रिकेट की बात करें, तो इसमें भी हार्दिक पंड्या ने टीम इंडिया के लिए 11 टी20 मैचों में कप्तानी की है. इस दौरान उन्होंने 8 मैचों में जीत दर्ज की, जबकि 2 बार हार झेलनी पड़ी. एक मैच टाई रहा.

दूसरी ओर पंड्या के प्रदर्शन पर भी कप्तानी के दबाव का जरा भी निगेटिव असर नहीं हुआ. उन्होंने कप्तानी के दौरान भी बल्ले से धमाकेदार अंदाज में 219 रन बनाए. जबकि गेंदबाजी में उन्होंने 8 विकेट भी लिए हैं. ऐसे में कप्तानी और अपने खुद के प्रदर्शन दोनों में ही पंड्या शानदार रहे हैं.

Advertisement

एशियाई खेलों में दम दिखाएंगे गायकवाड़

बीसीसीआई ने ऋतुराज गायकवाड़ को कप्तानी सौंपकर सभी को चौंकाया है. पहले माना जा रहा था कि स्टार ओपनर शिखर धवन को एशियाई खेलों के लिए टीम इंडिया की कप्तानी मिल सकती है, लेकिन गायकवाड़ ने बाजी मार ली है. साथ ही गायकवाड़ को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए भी टीम में शामिल किया गया है.

गायकवाड़ ने अब तक 1 वनडे और 9 टी20 मुकाबले खेले हैं. वो घरेलू क्रिकेट में महाराष्ट्र की कप्तानी कर चुके हैं. यदि एशियाई खेलों में गायकवाड़ की कप्तानी में भारतीय टीम गोल्ड मेडल जीतती है, तो वो भविष्य में भारतीय टीम की कप्तानी के लिए अपनी दावेदारी और भी मजबूत कर लेंगे. हो सकता है कि उन्हें किसी फॉर्मेट की कप्तानी मिल भी जाए.

साथ ही साथ IPL में भी महेंद्र सिंह धोनी अब 42 साल के हो गए हैं. हो सकता है कि 2024 सीजन के बाद वो आईपीएल से संन्यास का ऐलान कर दें. ऐसे में धोनी के बाद गायकवाड़ यहां भी चेन्नई टीम की कप्तानी के दावेदार हो सकते हैं.

यश ढुल एशिया कप में दिखाएंगे अपना दम

20 साल के यश ढुल ने पिछले साल ही अपनी कप्तानी का लोहा मनवा लिया था. उन्होंने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 जिताया था. फाइनल में इंग्लैंड को शिकस्त दी थी. यही देखते हुए बीसीसीआई ने उन्हें इमर्जिंग एशिया कप में भारत-ए की कप्तानी भी सौंपी है. ऐसे में ढुल की कोशिश एशिया कप जीतकर अपनी दावेदारी मजबूत करने की होगी.

Advertisement

बता दें कि कप्तानी के दावेदारों की लिस्ट यहीं खत्म नहीं होती है. यह काफी लंबी है. ओपनर केएल राहुल, विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत, ओपनर शुभमन गिल और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी इस लिस्ट में शामिल हैं. इनमें से गिल को छोड़कर बाकी तीनों किसी ना किसी फॉर्मेट में टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं. 

Rohit Sharma with Yash Dhull at the NCA
रोहित शर्मा और यश ढुल.

इन दावेदारों में अब तक 3 को ही कप्तानी का मौका मिला

हार्दिक पंड्या  -  12 मैच - 9 जीते  -  2 हारे
केएल राहुल  -  11 मैच - 7 जीते  -  4 हारे
ऋषभ पंत  -  5 टी20 मैच - 2 जीते  -  2 हारे  - 1 बेनतीजा
जसप्रीत बुमराह  -  1 टेस्ट मैच - 0 जीते  -  1 हारे

दिग्गज खिलाड़ी अब रिटायरमेंट की ओर...

देखने वाली बात ये भी है कि वर्ल्ड कप के बाद बीसीसीआई को हर हाल में टीम इंडिया के लिए नया कप्तान तलाशना ही होगा. खासकर टेस्ट टीम के लिए तो जरूर तलाशना होगा. इसका कारण भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे जैसे स्टार खिलाड़ियों की बढ़ती उम्र है. हालांकि रहाणे वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट में उपकप्तान बनाए गए हैं. ऐसे में उन्हें रोहित के बाद 1-2 साल के लिए कप्तान बनाया जा सकता है.

Advertisement

टेस्ट टीम में शामिल स्टार खिलाड़ियों की मौजूदा उम्र

रोहित शर्मा  -  36 साल
विराट कोहली  -  34 साल
चेतेश्वर पुजारा  -  35 साल
अजिंक्य रहाणे  -  35 साल
रविचंद्रन अश्विन  -  36 साल

कप्तानी के दावेदार और उनकी मौजूदा उम्र

हार्दिक पंड्या  -  29 साल
ऋतुराज गायकवाड़  -  26 साल
ऋषभ पंत   -  25 साल
श्रेयस अय्यर  -  28 साल
केएल राहुल  -  31 साल
शुभमन गिल  -  23 साल
जसप्रीत बुमराह   -  29 साल
यश ढुल   -  20 साल

 

Advertisement
Advertisement