Who is Future CSK captain after MS Dhoni: क्या आईपीएल 2024 महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) का चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के लिए बतौर खिलाड़ी आखिरी होगा, यह सवाल इसलिए उठा है क्योंकि अब चेन्नई की टीम अगले कप्तान और उपकप्तान के लिए प्लानिंग कर रही है.
हालांकि आईपीएल की सबसे पॉपुलर फ्रेंचाइजी को लेकर CSK के सीईओ विश्वनाथन ने कहा है कि एन श्रीनिवासन ने स्पष्ट रूप से कहा है कि एमएस धोनी और हेडकोच स्टीफन फ्लेमिंग अगला कप्तान और उपकप्तान चुनेंगे.
काशी विश्वनाथन के मुताबिक एन श्रीनिवासन चाहते हैं कि एमएस धोनी, स्टीफन फ्लेमिंग ही चेन्नई टीम के अगले कप्तान का फैसला करें. यानी धोनी की अगला उत्तराधिकारी कौन होगा, इसकी एक तरह से तैयारी शुरू हो गई है. धोनी के नेतृत्व में चेन्नई ने संयुक्त रूप से सर्वाधिक पांच आईपीएल खिताब जीते हैं.
लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि विकेटकीपर बल्लेबाज अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर है, ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि आईपीएल 2024 उनका आखिरी खिताब हो सकता है. हालांकि माही इस आईपीएल में एक बार फिर से चेन्नई की कमान संभालेंगे. वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ इस सीजन के शुरुआती मैच से पहले ही चेन्नई के कैम्प में शामिल हो गए हैं. आईपीएल 2024 का ओपिनंग मुकाबला 22 मार्च को ही खेला जाएगा.
धोनी पिछले सीजन में घुटने की चोट के साथ खेले थे. इस बीच सीएसके को खिताब दिलाने के बाद, उन्होंने तब एक और आईपीएल सीजन में खेलने की पुष्टि की थी. इसके बाद चेन्नई के फैन्स के अलावा दूसरे क्रिकेट प्रेमी भी काफी खुश हुए थे.
The 20 year challenge we were not ready for! 🥺🤩#WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/A5JfFjKkQm
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 10, 2024
एस बद्रीनाथ के साथ बातचीत में खुलासा
सीएसके के सीईओ काशी विश्वनाथन ने पूर्व क्रिकेटर एस बद्रीनाथ के साथ उनके यूट्यूब चैनल 'क्रिक इट विद बद्री' (Cric It with Badri) पर धोनी के आने वाले रोडमैप को लेकर कई बातें की.
काशी ने कहा- देखिए, हमारी इंटरनल बातचीत हुई है, लेकिन श्रीनिवासन ने इसे बहुत स्पष्ट कर दिया है, अभी कप्तान और उपकप्तान की नियुक्तियों के बारे में बात न करें. इस बारे में कोच (स्टीफन फ्लेमिंग) और कप्तान (धोनी) को निर्णय लेने दें. वो निर्णय लेंगे और मुझे इस बारे में बताएंगे, फिर मैं इसे आप सभी को बताऊंगा. कप्तान और कोच फैसला लेंगे, फिर वो हमें निर्देश देंगे, तब तक हम सभी चुप रहें.
IPL 2024 के लिए क्या है धोनी का प्लान?
सीएसके के सीईओ विश्वनाथन ने यह भी खुलासा किया कि कैप्टन कूल धोनी का इस आईपीएल के लिए शुरुआती प्लान क्या है? उन्होंने कहा- हमने हमेशा नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने पर ध्यान केंद्रित किया है, यही हमारा पहला टारगेट है. उसके बाद, यह उस दिन के प्रदर्शन पर निर्भर करता है. हम अब भी इसका पालन कर रहे हैं. हर सीजन से पहले एमएस धोनी हमसे कहते हैं पहले हमें लीग मैचों पर फोकस करो, फिर हम नॉकआउट के लिए क्वालीफाई करने की कोशिश करेंगे. काशी ने कहा इस बार भी दबाव है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों की निरंतरता के कारण खिलाड़ी भी अब दबाव के आदी हो गए हैं.
Find Your Squad, Hold them tight! 💛🫂#WhistlePodu @GulfOilIndia pic.twitter.com/ETpHsZWQar
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 10, 2024
2022 में जडेजा बने थे CSK के कप्तान
चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2022 में रवींद्र जडेजा को अपना कप्तान नियुक्त किया, लेकिन उनका यह कदम बैकफायर कर गया था. क्योंकि इसके बाद धोनी को मिडसीजन में कप्तान के रूप में जिम्मेदारी संभालनी पड़ी.