scorecardresearch
 

INDW vs SLW: कौन हैं 17 साल की कमलिनी, जिन्हें स्मृति मंधाना को OUT करके मिला डेब्यू का मौका

भारत ने सीरीज पहले ही जीत लेने के बाद आखिरी टी20I में स्मृति मंधाना और रेणुका सिंह को आराम दिया है. इस मुकाबले से 17 वर्षीय जी कमलिनी ने भारतीय टीम के लिए डेब्यू किया. अंडर-19 वर्ल्ड कप और WPL में शानदार प्रदर्शन कर चुकी कमलिनी को भविष्य की बड़ी प्रतिभा माना जा रहा है.

Advertisement
X
जी कमलिनी ने भारतीय महिला टीम के लिए किया डेब्यू (Photo: BCCI)
जी कमलिनी ने भारतीय महिला टीम के लिए किया डेब्यू (Photo: BCCI)

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका के खिलाफ आखिरी टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले के लिए स्मृति मंधाना को आराम देने का फैसला किया है. उनकी जगह 17 वर्षीय जी कमलिनी ने भारतीय राष्ट्रीय टीम के लिए अपना डेब्यू किया. मंधाना चौथे टी20I में प्लेयर ऑफ द मैच रही थीं, जहां उन्होंने शानदार वापसी करते हुए 80 रनों की पारी खेली थी. हालांकि मैच के अंतिम क्षणों में उन्हें हल्की सी परेशानी (निगल) महसूस हुई थी, जिसके बाद सीरीज पहले ही जीत चुकी टीम प्रबंधन कोई जोखिम नहीं लेना चाहता था.

कौन हैं जी कमलिनी

जी कमलिनी ने इस साल की शुरुआत में खेले गए अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए खुद को उभरते हुए बल्लेबाज के रूप में स्थापित किया था. वह टूर्नामेंट में सात पारियों में 143 रन बनाकर तीसरी सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं. उनका औसत 35.75 रहा, जिसमें नाबाद 56 रनों की संयमित पारी खास रही.

महिला प्रीमियर लीग में किया था कमाल

कमलिनी पहली बार बड़े स्तर पर तब चर्चा में आई थीं, जब पिछले सीजन महिला प्रीमियर लीग (WPL) की नीलामी में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 1.60 करोड़ रुपये में खरीदा था. इससे पहले, 18 फरवरी को उन्होंने इतिहास रचते हुए WPL में खेलने वाली सबसे कम उम्र की खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड बनाया था. महज 16 साल और 213 दिन की उम्र में बाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने 2023 की चैंपियन मुंबई इंडियंस के लिए गुजरात जायंट्स के खिलाफ वडोदरा के कोटाम्बी स्टेडियम में डेब्यू किया था.

Advertisement

उनकी तेज तरक्की से प्रभावित होकर मुंबई इंडियंस ने WPL 2026 की नीलामी से पहले कमलिनी को रिटेन किया. वह अब हरमनप्रीत कौर, नैट साइवर-ब्रंट, हेली मैथ्यूज और अमनजोत कौर जैसी सीनियर खिलाड़ियों के साथ टीम का हिस्सा बनी हुई हैं.

स्मृति मंधाना के साथ-साथ रेणुका सिंह ठाकुर को भी इस मुकाबले के लिए आराम दिया गया है, जिनकी जगह स्नेह राणा को टीम में शामिल किया गया है. वहीं, बुखार के कारण चौथा मैच नहीं खेल सकीं जेमिमा रोड्रिग्स को भी इस मैच में आराम दिया गया है. इसके अलावा, प्रमुख तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ भी इस मुकाबले का हिस्सा नहीं हैं.

श्रीलंका टीम में इनोका रणवीरा और मल्की मदारा की वापसी हुई है. उन्हें मल्शा शहानी और काव्या कविंदी की जगह प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है.


श्रीलंका महिला टीम की प्लेइंग 11: हसीनी परेरा, चमारी अट्टापट्टू, इमेशा दुलानी, हर्षिता मादवी समरविक्रमा, कविशा दिलहारी, निलाक्षी डी सिल्वा, रश्मिका सेवान्दी, कौशानी नुथ्यांगना,  निमाशा मदुशानी, इनोका रणवीरा, मल्की मदारा.

भारतीय महिला टीम (Playing XI) शेफाली वर्मा, जी कमलिनी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, वैष्णवी शर्मा, श्री चरणी, अरुंधति रेड्डी.
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement