एक तरफ जहां भारतीय क्रिकेट टीम ने तूफानी पारी खेलकर बारबाडोस में टी-20 विश्वकप जीत लिया तो अब वहां चक्रवाती तूफान को लेकर चेतावनी जारी कर दी गई हैं. सवाल है कि क्या टी-20 के विश्व विजेता हमारे हीरो, वहां फंस जाएंगे? बता दें कि, क्षेत्रीय मौसम केंद्र ने कहा कि तूफान बेरिल से बारबाडोस में जानलेवा हवाएं चलेंगी.
मंगलवार तक बारबाडोस से बाहर जाने की संभावना नहीं
मौसम के आंकड़ों से पता चलता है कि तूफान बेरिल के कारण रोहित शर्मा और उनकी टी20 विश्व कप विजेता टीम के मंगलवार सुबह (भारतीय समय) से पहले कैरेबियाई द्वीप बारबाडोस से बाहर जाने की कोई संभावना नहीं है. यूएस नेशनल हरिकेन सेंटर के अनुसार, "बेरिल तीसरी कैटिगरी का बड़ा और भीषण तूफान है जो कि 1 जुलाई को लगभग 2 बजे (IST) बारबाडोस से लगभग 180 किलोमीटर दक्षिण में था और इसकी हवा की स्पीड 195 किमी प्रतिघंटा थी.
बाढ़ और भारी वर्षा की भी आशंका
इसके साथ ही बेरिल तूफान से बाढ़ आने और बारबाडोस में भारी वर्षा होने की आशंका भी जताई गई है. यह अगले 12 घंटों में 215 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली हवा के साथ फिर से कैटिगरी 3 के तूफान में बदल जाएगा, हालाँकि, आंकड़ों से पता चलता है कि तब तक बारबाडोस इसके प्रभाव से बाहर हो जाएगा.
भारतीय क्रिकेट टीम, जिसने बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराया, फ्लाइट डिले होने के कारण कैरेबियन द्वीप में फंस गई है. फ़्लाइट ट्रैकिंग साइट फ़्लाइटरडार24 के अनुसार, ग्रांटली एडम्स अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने 1 जुलाई को 30 से अधिक फ्लाइट्स के अराइवल और कम से कम 29 डिपार्चर रद्द कर दिए हैं.
निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा
तूफान बेरिल को कैरेबियन में दूसरा सबसे भीषण तूफान की श्रेणी में रखा गया है. बारबाडोस के अलावा, अन्य कैरेबियाई द्वीपों ग्रेनेडा, सेंट लूसिया, सेंट विंसेंट और ग्रेनेडाइन द्वीप समूह में तूफान की चेतावनी जारी की गई है. केंद्र ने कहा कि बेरिल तूफान तेज हवाएं, खतरनाक तूफानी लहरें लाएगा और सोमवार को बारबाडोस और विंडवार्ड द्वीप समूह में 3 से 6 इंच की भारी बारिश होगी, जिससे निचले इलाकों में बाढ़ का खतरा होगा.