scorecardresearch
 

20 अगस्त 1900: जब ओलंपिक को मिला था क्रिकेट का चैम्पियन

ओलंपिक में हुए इन क्रिकेट मुकाबलों में चार टीमों को शामिल किया गया था. इनमें बेल्जियम, नीदरलैंड्स, ब्रिटेन और फ्रांस की टीमें शामिल थीं. बेल्जियम, नीदरलैंड्स और फ्रांस जैसे देशों में आज के दौर में क्रिकेट की लोकप्रियता ना के बराबर है, लेकिन उस दौर में यही तीन टीमें ओलंपिक में हुए क्रिकेट टूर्नामेंट का हिस्सा थीं. 

Advertisement
X
Cricket Match in Paris Olympic (Photo- Getty Images)
Cricket Match in Paris Olympic (Photo- Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • ब्रिटेन और फांस के बीच खेला गया था मुकाबला
  • ब्रिटेन ने फ्रांस को 158 रनों से दी थी शिकस्त

20 अगस्त 1900, ये वो तारीख है जब पहली बार ओलंपिक को क्रिकेट का चैम्पियन मिला था. फ्रांस की राजधानी पेरिस में खेले गए 1900 के ओलंपिक में 19 स्पोर्ट्स कंपटीशन हुए थे जिसमें पहली बार क्रिकेट को शामिल किया गया था. 

ओलंपिक में हुए इन क्रिकेट मुकाबलों में चार टीमों को शामिल किया गया था. इनमें बेल्जियम, नीदरलैंड्स, ब्रिटेन और फ्रांस की टीमें शामिल थीं. बेल्जियम, नीदरलैंड्स और फ्रांस जैसे देशों में आज के दौर में क्रिकेट की लोकप्रियता ना के बराबर है, लेकिन उस दौर में यही तीन टीमें ओलंपिक में हुए क्रिकेट टूर्नामेंट का हिस्सा थीं. 

बेल्जियम और नीदरलैंड्स ने मैच शुरू होने से पहले ही अपने नाम वापस ले लिए थे जिसके बाद सिर्फ ब्रिटेन और फ्रांस की टीमें मुकाबले के लिए बची थीं.

ब्रिटेन और फ्रांस के बीच इन ओलंपिक गेम्स में क्रिकेट का सिर्फ एक मैच खेला गया था और इसी मैच को फाइनल घोषित कर दिया गया था. टेस्ट मैच यूं तो पांच दिनों तक चलते थे, लेकिन ओलंपिक गेम्स में सिर्फ दो दिनों में इस मैच को खत्म कर लिया गया था. इसके अलावा दोनों टीमों में 11 नहीं बल्कि 12 खिलाड़ी खेल रहे थे. ये मुकाबला 19 और 20 अगस्त, 1900 को खेला गया था.

Advertisement

ब्रिटेन ने इस मुकाबले के लिए अपनी नेशनल टीम की जगह क्लब स्तर की टीम भेजी थी. वही फ्रांस की टीम को तो पेरिस में रहने वाले ब्रिटिश अधिकारियों को शामिल कर बनाया गया था. खास बात ये है कि इन टीमों को तो ये भी नहीं मालूम था कि वे ओलंपिक गेम्स में हिस्सा ले रहे हैं.

Photo-Getty Images

क्या रहा था मैच का हाल

मैच की बात करें तो ग्रेट ब्रिटेन ने पहले बल्लेबाजी की. उसकी ओर से चार्ल्स बीचे बीचक्रॉफ्ट (कप्तान) और आर्थर अर्नेस्ट बैरिंगटन बिर्केट की सलामी जोड़ी क्रीज पर उतरी. फ्रांस ने नई गेंद विलियम्स एट्रिल और एंडरसन की जोड़ी को थमाई.

दोपहर में एक घंटे का लंच ब्रेक था और जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया और दर्शक आते गए. फ्रांस ने ग्रेट ब्रिटेन को 117 के स्कोर पर आउट कर दिया.  फ्रेडरिक कमिंग ने सर्वाधिक 38 रन बनाए और एंडरसन ने चार विकेट लिए. जबकि अन्य तीन गेंदबाज एट्रिल, आर्थर मैकएवॉय और डगलस रॉबिन्सन के खाते में दो-दो विकेट आए. 

जवाब में फ्रांस की टीम फ्रेडरिक क्रिश्चियन को खेलने में नाकाम रही और 78 रन पर पूरी टीम आउट हो गई. क्रिश्चियन ने सात विकेट झटके थे. ब्रिटेन को पहली पारी के आधार पर 39 रनों की बढ़त मिली.

Advertisement

मैच के दूसरे दिन ब्रिटेन ने अपनी दूसरी पारी 145 रन पर घोषित कर दी. उसने फ्रांस को 185 रनों का टारगेट दिया. ब्रिटेन के गेंदबाजों के आगे फ्रांस के बल्लेबाजों की एक ना चली और पूरी टीम 26 रन पर आउट हो गई. ब्रिटेन ने इस मुकाबले को 158 रनों से अपने नाम किया. 

मैच जीतने के बावजूद ब्रिटेन को गोल्ड नहीं बल्कि सिल्वर मेडल मिला था. वहीं फ्रांस को ब्रॉन्ज मेडल मिला था. ओलंपिक गेम्स के ऑफशियिल रिकॉर्ड्स में इस मैच को 12 सालों बाद शामिल किया गया था. इंग्लैंड को क्रिकेट में फ्रांस के खिलाफ जीत के 12 सालों बाद ही गोल्ड मेडल नसीब हो पाया था. और फ्रांस को सिल्वर मेडल मिला था. 


 

Advertisement
Advertisement