scorecardresearch
 

Virender Sehwag: जब सहवाग की तूफानी बैटिंग से खौफ में आ गई विरोधी टीम, रोकना पड़ा था मैच

टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग सहवाग का शुमार दुनिया के सबसे आक्रामक ओपनिंग बल्लेबाजों में होता है. यह कहा जा सकता है कि टेस्ट क्रिकेट को बेखौफ अंदाज में खेलना उन्होंने ही सिखाया.

Advertisement
X
वीरेंद्र सहवाग
वीरेंद्र सहवाग

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग अपने दिलचस्प ट्वीट्स को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. 'नजफगढ़ के नवाब' वीरेंद्र सहवाग का शुमार दुनिया के सबसे आक्रामक ओपनिंग बल्लेबाजों में होता है. यह कहा जा सकता है कि टेस्ट क्रिकेट को बेखौफ अंदाज में खेलना उन्होंने ही सिखाया. 45 वर्षीय सहवाग ने इंटरनेशनल क्रिकेट में तो धमाल मचाया ही. घरेलू क्रिकेट में भी वह गेंदबाजों की जमकर खबर लिया करते थे.

इसी कड़ी में साल 1999-2000 के रणजी सीजन में पंजाब के खिलाफ मुकाबले में सहवाग की 187 रनों की पारी आज भी फैन्स के जेहन में है. खास बात ये है कि उस इनिंग के दौरान सहवाग के खौफ से कुछ देर के लिए मैच को रोकना पड़ा था. उस सीजन में पंजाब की टीम में युवराज सिंह, विक्रम राठौड़, हरभजन सिंह और सरनदीप जैसे प्लेयर्स हुआ करते थे.

लुधियाना में खेले गए मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 530 रनों का स्कोर खड़ा किया था.  फिर बल्लेबाजी करने की बारी दिल्ली की थी. सहवाग अस्वस्थ होने के चलते जब निचले क्रम पर उतरे उसमय दिल्ली 241 रनों पर पांच विकेट गंवा चुका था. खैर सहवाग पर इसका कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने गेंदों को सीमा पार भेजना शुरू कर दिया.

Advertisement

दिनेश मोंगिया को दिया बल्ले से जवाब

ऐसे में दिनेश मोंगिया ने कप्तान विक्रम राठौड़ से कहा कि गेंद उन्हें दी जाए. उनकी पहली गेंद पर वीरू पूरी तरह बीट हो गए, जिसके बाद मोंगिया ने अपने दूसरे गेंदबाजों पर तंज कसते हुए कहा कि गेंद ऐसे डालनी चाहिए. मोंगिया की खुशी जल्द ही छू-मंतर हो गई क्योंकि सहवाग ने उनकी गेंदों पर दो गगनचुंबी छक्के जड़ दिए. इससे पहले कि अगली गेंद फेंकी जाती, पंजाब के एक क्षेत्ररक्षक ने दिनेश को गेंदबाजी करने से रोक दिया.

जब दिनेश मोंगिया ने पूछा कि ऐसा क्यों है तो फील्डर ने कहा कि कुछ स्कूली बच्चे लॉन्ग-ऑन की दिशा से गुजर रहे हैं, ऐसे में वीरू के अगले छक्के से उनमें से किसी को चोट लग सकती है. सहवाग ने उस इनिंग में 175 गेंदों पर 187 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 20 चौके और 9 छक्के शामिल थे. उनकी इस पारी की बदौलत दिल्ली की टीम 527 रनों के स्कोर तक पहुंच पाई थी.

सहवाग का ऐसा रहा इंटरनेशनल करियर

वीरेंद्र सहवाग ने कुल 104 टेस्ट मैचों में 8586 रन बनाए थे, जिनमें 23 शतक शामिल रहे. वीरू का उच्चतम स्कोर 319 रहा, जो उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाया था. वह दो तिहरा शतक लगाने वाले टीम इंडिया के इकलौते खिलाड़ी हैं. वनडे इंटरनेशनल की बात की जाए तो, वीरेंद्र सहवाग ने 15 शतक और 38 अर्धशतकों की मदद से 8283  रन बनाए. वनडे इंटरनेशनल में सहवाग का उच्चतम स्कोर 219 रन रहा. इसके अलावा 19 टी20 इंटरनेशनल में सहवाग के नाम पर 394 रन भी दर्ज हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement