scorecardresearch
 

वर्ल्ड ट्वंटी 20 के सेमीफाइनल में पहुंचेंगी ये चार टीमें: सहवाग

सहवाग पहले ही भारत को दूसरी वर्ल्ड ट्वंटी 20 जीतने का प्रबल दावेदार बता चुके हैं. उन्होंने कहा, ‘भारत के अलावा मैं उनके ग्रुप से न्यूजीलैंड को चुनता हूं. दूसरे ग्रुप से जिन टीमों पर नजर रहेंगी वह दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज हैं. भारत 2007 की उपलब्धि को दोहराने का प्रबल दावेदार है. वे फिलहाल अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और संयोजन अच्छा काम कर रहा है.’

Advertisement
X
सहवाग की नजर में टीम इंडिया वर्ल्ड ट्वंटी 20 जीतने की प्रबल दावेदार
सहवाग की नजर में टीम इंडिया वर्ल्ड ट्वंटी 20 जीतने की प्रबल दावेदार

टीम इंडिया के धाकड़ ओपनर रहे वीरेंद्र सहवाग ने आईसीसी वर्ल्ड ट्वंटी 20 शुरू होने से पहले सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमों को लेकर भविष्यवाणी कर दी है. वीरू ने कहा कि भारत, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचेंगे.

'टीम इंडिया टी20 चैंपियन बनने की प्रबल दावेदार'
सहवाग पहले ही भारत को दूसरी बार वर्ल्ड ट्वंटी 20  जीतने का प्रबल दावेदार बता चुके हैं. उन्होंने कहा, ‘भारत के अलावा मैं उनके ग्रुप से न्यूजीलैंड को चुनता हूं. दूसरे ग्रुप से जिन टीमों पर नजर रहेंगी वह दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज हैं. भारत 2007 की उपलब्धि को दोहराने का प्रबल दावेदार है. वे फिलहाल अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं और संयोजन अच्छा काम कर रहा है.’

19 मार्च को भ‍िड़ेंगे भारत-पाकिस्तान
भारत ने विश्व चैम्पियनशिप में अब तक पाकिस्तान के खिलाफ कोई मैच नहीं गंवाया है और पिछले कुछ समय से चिर प्रतिद्वंद्वी टीम पर दबदबा बनाने में सफल रहा है. ये दोनों टीमें विश्व टी20 के दौरान 19 मार्च को धर्मशाला में आमने सामने होंगी.

Advertisement
जानिए, आईसीसी वर्ल्ड ट्वंटी 20 पूरा कार्यक्रम

'पाकिस्तान से बेहतर खेल रहा है भारत’
पाकिस्तान पर पिछले कुछ समय में भारत के दबदबे के बारे में पूछने पर सहवाग ने कहा, ‘कोई एक कारण बताना मुश्किल है लेकिन इसमें कोई शक नहीं कि भारत पाकिस्तान से कहीं बेहतर खेल रहा है और हमारे पास पाकिस्तान की तुलना में बेहतर प्रतिभा है.’

'सिर्फ आक्रामकता से मैच नहीं जीत सकते'
यह पूछने पर कि क्या हाल में अधिक आक्रामकता के साथ खेलने से भारत को बेहतर प्रदर्शन करने में मदद मिली, सहवाग ने कहा, ‘आप सिर्फ आक्रामकता से मैच नहीं जीत सकते. आप अच्छा खेलकर मैच जीतते हो. मैंने कभी नहीं देखा कि टीम ने सिर्फ आक्रामता से अच्छा प्रदर्शन किया हो.’ इससे पहले शोएब अख्तर को निशाना बनाते हुए सहवाग ने कहा था कि पाकिस्तान का यह पूर्व तेज गेंदबाज सिर्फ व्यावसायिक कारणों से भारतीय क्रिकेट और उसके क्रिकेटरों की तारीफ करता है.

'सीरीज के बाद संन्यास लेते हैं हमारे ख‍िलाड़ी'
सहवाग ने कहा, ‘अरे यार वो तो मजाक में कहा था, हालांकि वो सच था.’ भारतीय क्रिकेटरों के संन्यास के समय के बारे में पूछने पर सहवाग ने कहा, ‘हमारे खिलाड़ी श्रृंखला के बाद संन्यास लेने का विकल्प चुनते हैं. यही तरीका है. तेंदुलकर ने भी इसी तरह संन्यास लिया. संन्यास लेना खिलाड़ी का फैसला है और हमें इसका सम्मान करना चाहिए. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि उस समय वह कैसा खेल रहा है. अगर उसे लगता है कि उसने पूरा खेल लिया है तो उसके फैसले का सम्मान होना चाहिए.’ क्रिकेट के बारे में सहवाग ने कहा कि टी20 सबसे लोकप्रिय है लेकिन सभी तीनों फॉर्मेट प्रासंगिक हैं.

Advertisement
Advertisement