scorecardresearch
 

Virat Kohli: 'कोहली पर प्रेशर डालना...', जिम्बाब्वे दौरे को लेकर पूर्व सेलेक्टर का बयान

विराट कोहली को वेस्टइंडीज के मौजूदा दौरे से आराम दिया गया है. अब जिम्बाब्वे दौरे पर विराट कोहली के रेस्ट या टीम में चयन को लेकर बहस छिड़ी हुई है. अब टीम इंडिया के पूर्व सेलेक्टर सबा करीम ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है. सबा करीम का मानना है कि विराट कोहली पर प्रेशर नहीं बनाना चाहिए.

Advertisement
X
विराट कोहली (@Getty)
विराट कोहली (@Getty)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विराट कोहली का हालिया फॉर्म काफी खराब
  • कोहली को विंडीज दौरे से मिला है आराम

विराट कोहली का हालिया फॉर्म कुछ खास नहीं रहा है और वह रन बनाने के लिए काफी संघर्ष करते दिखाई दिए हैं. कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक बनाए भी हजार दिन होने को है. कोहली ने अपना आखिरी शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ बनाया था. उसके बाद से वह शतक नहीं बना पाए हैं. कोहली को  मौजूदा वेस्टइंडीज दौरे से आराम दिया गया है.

अब विराट कोहली के ब्रेक लेने को लेकर भी बहस छिड़ी हुई है. कुछ लोगों का मानना है कि विराट कोहली को जिम्बाब्वे दौरे पर जाना चाहिए ताकि वह अपनी फॉर्म हासिल कर सकें. अब टीम इंडिया के पूर्व सेलेक्टर सबा करीम ने भी इस मुद्दे पर अपनी राय रखी है. सबा का मानना है कि कोहली पर प्रेशर नहीं बनाना चाहिए.

सबा करीम ने एक स्पोर्ट्स चैनल से कहा, 'मैं इसे अलग तरीके से देखता हूं. सबसे पहले चयनकर्ताओं और टीम प्रबंधन को यह तय करना होगा कि विराट कोहली भारत की टी20 विश्व कप टीम के लिए आवश्यक हैं या नहीं. एक बार जब उन्हें लगता है कि विराट टीम की सफलता के लिए जरूरी है, तो मैं विराट कोहली की शानदार फॉर्म में वापसी के लिए एक चार्ट तैयार कर सकता हूं.'

Advertisement

द्रविड़ को उनसे बातचीत करनी चाहिए: सबा

सबा करीम ने कहा, 'यही वह समय है जब चयनकर्ता, कप्तान या राहुल द्रविड़ उसके साथ बातचीत कर इसे आगे बढ़ाने की कोशिश करें. मैं विराट पर किसी भी तरह दबाव नहीं डालना चाहता. कोहली से मैं यह नहीं कह सकता कि आपको वापस आकर जिम्बाब्वे सीरीज खेलनी होगी, नहीं तो आपको टी20 वर्ल्ड कप के लिए नहीं चुनेंगे. उसके बाद ही यह फैसला हो सकता है कि कोहली को जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी चाहिए या उनका ब्रेक बढ़ाया जाए जिससे वह एशिया कप के लिए टीम इंडिया में वापसी करें.

जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड

विराट कोहली ने जिम्बाब्वे के खिलाफ अब तक खेली गई छह पारियों में 50.60 की औसत से 253 रन बनाए हैं. अगर कोहली उस दौरे के लिए खुद को उपलब्ध कराते हैं तो यह उनके लिए फॉर्म में वापसी करने का शानदार मौका होगा. विराट कोहली टेस्ट या टी20 रैंकिंग में टॉप-10 में नहीं हैं, वहीं आईसीसी वनडे  रैंकिंग में वह पांचवें स्थान पर हैं.

 

Advertisement
Advertisement