scorecardresearch
 

Virat Kohli Out from England Series: विराट कोहली इंग्लैंड सीरीज के 3 टेस्ट से भी हुए बाहर, टीम इंडिया में हुए बड़े बदलाव

Virat Kohli Update: India Vs England सीरीज के बाकी तीन मैचों के लिए विराट कोहली बाहर हो गए हैं. मीडिया रिपोर्टों में यह बात सामने आईं थी, बाद में इसकी पुष्ट‍ि BCCI ने भी कर दी. व‍िराट कोहली ने व्यक्त‍िगत कारणों से शुरुआती दो टेस्ट मैचों से ब्रेक ल‍िया था.

Advertisement
X
Virat Kohli (PTI)
Virat Kohli (PTI)

Virat Kohli Vs england Test Series: भारत-इंग्लैंड सीरीज को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है. टीम इंडिया के सबसे धाकड़ ख‍िलाड़ी विराट कोहली सीरीज से हट गए हैं. वहीं बाकी तीन मैचों के लिए टीम इंडिया में बड़े बदलाव हो सकते हैं. मीडिया रिपोर्टों में यह बात सामने आई थी. बाद में BCCI ने भी इस बात की पुष्ट‍ि कर दी. 

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और सीन‍ियर नेशनल सेलेक्शन कमेटी को सूचित किया है कि वह इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के शेष तीन टेस्ट से हट रहे हैं.

रिपोर्ट में दावा है कि कोहली ने शुक्रवार को बीसीसीआई को इस बारे में सूचित किया. इसी दिन सेलेक्टर्स ने राजकोट, रांची और धर्मशाला में टेस्ट के लिए टीम तय करने के लिए एक ऑनलाइन मीट‍िंंग की थी. 

इंग्लैंड के ख‍िलाफ सीरीज की शुरुआत में, कोहली ने भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, टीम मैनेजमेंट और सेलेक्टर्स से बात की थी. तब उन्होंने यह बात कही थी कि देश का प्रतिनिधित्व करना हमेशा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है, लेकिन पर्सनल स‍िचुएशन के कारण वो सीरीज नहीं खेल पाएंगे.  

इसके बाद बीसीसीआई सचिव जय शाह की भी विराट के फैसले पर प्रत‍िक्रिया आई थी. जय शाह ने कहा था कि बीसीसीआई उनके फैसले का सम्मान करता है और बोर्ड और टीम मैनेजमेंट ने उनको सपोर्ट किया है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: IND vs AUS Final, U19 World Cup 2024: रोहित का, कोहली का, शमी का, सबका बदला लेगा उदय... 84 दिनों बाद भारत ऑस्ट्रेलिया से जीतेगा वर्ल्ड कप!

Kohli

पहली बार कोहली घरेलू सीरीज से बाहर 

किंग कोहली के करियर में यह पहली बार होगा जब वो किसी घरेलू सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. वाइजैग (व‍िशाखापत्तनम) टेस्ट में भारतीय टीम ने विराट की गैरमौजूदगी में जोरदार वापसी की थी. टीम इंडिया ने इसके साथ ही सीरीज में 1-1 से बराबर की थी. 

राहुल-जडेजा की हुई एंट्री लेकिन...

17 सदस्यीय टीम सेलेक्शन की सबसे बड़ी बात ये है कि विराट कोहली बाकी के तीन मैचों के लिए भी उपलब्ध नहीं हैं. बीसीसीआई ने बताया कि विराट कोहली व्यक्तिगत कारणों से बाकी मैचों के लिए चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे. बीसीसीआई कोहली के फैसले का पूरा सम्मान और समर्थन करता है.

रवींद्र जडेजा और केएल राहुल की टीम में फिर वापसी हुई है, लेकिन उनकी भागीदारी मेडिकल टीम से फिटनेस की मंजूरी के बाद भी हो पाएगी. यानी जडेजा और राहुल भले ही टीम में लौटे हैं, मगर उनका खेलना तय नहीं है. जडेजा और राहुल को इंजरी के चलते दूसरे टेस्ट मैच से बाहर रहना पड़ा था. उधर श्रेयस अय्यर को बैक इंजरी के चलते टीम में शामिल नहीं किया गया है.

Advertisement

आखिरी तीन टेस्ट मैचों के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल*, रजत पाटीदार, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा*, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, आकाश दीप.

यह भी पढ़ें: Nasser Hussain on Virat Kohli: कोहली ने वर्ल्ड क्रिकेट को दिया झटका... विराट के ब्रेक पर नासिर हुसैन का बड़ा बयान

श्रेयस अय्यर हुए टीम इंडिया से बाहर 
 
श्रेयस अय्यर चोट के कारण अगले तीन टेस्ट मैचों से बाहर हो गए हैं. वहीं बेंगलुरु में नेशनल क्रिकेट अकादमी में उनकी प्रगति पर नजर रखेगी. तीन टेस्ट मैचों के लिए अभी BCCI की ओर से टीम इंडिया का ऐलान नहीं हुआ है. ऐसे में यह देखना होगा टीम इंडिया का कॉम्बन‍िशन अगले तीन टेस्ट मैचों के लिए क्या होगा. 

भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज 2024 का शेड्यूल

1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद ( इंग्लैंड 28 रनों से जीता)
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम (भारत 106 रनों से जीता)

3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट 
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची 
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement