scorecardresearch
 

Nasser Hussain on Virat Kohli: कोहली ने वर्ल्ड क्रिकेट को दिया झटका... विराट के ब्रेक पर नासिर हुसैन का बड़ा बयान

भारतीय टीम और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है. जबकि तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से खेला जाएगा. यह मैच राजकोट में होगा. विराट कोहली शुरुआती दो मुकाबलों की तरह अगले दो मैचों से भी ब्रेक ले सकते हैं. इस पर अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने बड़ा बयान दिया है...

Advertisement
X
विराट कोहली.
विराट कोहली.

Nasser Hussain on Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इंग्लैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज के अगले दो टेस्ट (राजकोट और रांची) मैचों में होंगे या नहीं, इस पर सस्पेंस बरकरार है. धर्मशाला में अंतिम टेस्ट में भी उनका खेलना संदिग्ध है. इससे पहले कोहली निजी कारणों से इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों से हट गए थे.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि विराट कोहली जैसे खिलाड़ी का सीरीज के अगले टेस्ट मैचों में नहीं खेलना सिर्फ भारतीय टीम ही नहीं, बल्कि सीरीज और वर्ल्ड क्रिकेट के लिए झटका है. हालांकि हुसैन ने निजी जिंदगी को प्राथमिकता देने पर कोहली का सपोर्ट किया. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच अभी 5 मैचों की टेस्ट की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है.

कोहली का बाहर रहना वर्ल्ड क्रिकेट के लिए झटका

हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स पर कहा, 'हां, अभी पुष्टि नहीं हुई है. ये सब अटकलें हैं, वह अगले दो टेस्ट मैच में खेलेंगे या नहीं. यह अगले तीन टेस्ट मैच के लिए होगी या नहीं, कुछ भी अभी स्पष्ट नहीं है. लेकिन यह झटका होगा.'

उन्होंने कहा, 'यह भारत के लिए झटका होगा. यह सीरीज के लिए झटका होगा. यह वर्ल्ड क्रिकेट के लिए झटका होगा. यह एक विशेष सीरीज होने जा रही है. यह पहले ही शुरू हो चुकी है. पहले दो मैच काफी शानदार रहे.'

Advertisement

कोहली की उपलब्धियों और क्रिकेट में योगदान की प्रशंसा करते हुए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कहा कि उन जैसा खिलाड़ी 15 साल तक खेल की सेवा करने के बाद अपने परिवार के साथ समय बिताने का हकदार है.

Jasprit Bumrah, kohli siraj Vs SA Test

कोहली जैसे खिलाड़ियों का ध्यान रखने की जरूरत

उन्होंने कहा, 'खेल को विराट कोहली जैसे खिलाड़ियों का भी ध्यान रखने की जरूरत है. वह पिछले 15 साल से अधिक समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे हैं और अगर उन्हें परिवार के साथ रहने के लिए खेल से ब्रेक की जरूरत है तो हम उन्हें शुभकामनाएं देते हैं.'

हुसैन ने कहा, 'भले ही इस कारण हमें एंडरसन बनाम कोहली का दिलचस्प मुकाबला देखने को नहीं मिले जैसा हमने पिछले कुछ वर्षों में देखा है तो भी ठीक है. लेकिन कोहली और उनका परिवार और उनकी निजी जिंदगी सर्वोपरि है.'

हुसैन ने यह भी कहा कि कोहली की जगह लेना मुश्किल है, लेकिन उन्हें केएल राहुल के प्लेइंग-11 में शामिल होने की उम्मीद है जो दर्द के कारण दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे.

कोहली महान बल्लेबाजों में से एक हैं

उन्होंने कहा, 'विराट कोहली खेल और किसी सीरीज के खेलने वाले महान बल्लेबाजों में से एक हैं और उनके जैसे खिलाड़ी की किसी भी टीम को कमी खलेगी. लेकिन जैसा कि हमने देखा है कि उनके पास युवा बल्लेबाजों की काफी अच्छी जमात है. मुझे लगता है कि केएल राहुल भारत के लिए टीम में शामिल हो सकते हैं जो दूसरे टेस्ट में नहीं खेल पाए थे.'

Advertisement

तीसरा टेस्ट राजकोट में 15 से 19 फरवरी तक खेला जाएगा, जबकि चौथा टेस्ट रांची में 23 से 27 फरवरी तक होगा. हाल में कोहली के मित्र और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने यूट्यूब शो पर खुलासा किया था कि भारतीय बल्लेबाज अपने दूसरे बच्चे के जन्म के लिए टेस्ट मैच नहीं खेल पा रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement