दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) के दूसरे सीजन की नीलामी रविवार को हुई. नीलामी में विराट कोहली के भतीजे आर्यवीर कोहली और वीरेंद्र सहवाग के बड़े बेटे आर्यवीर सहवाग पर भी सफल बोली लगी. इन दोनों को नीलामी के दौरान अलग-अलग फ्रेंचाइजी टीमों ने खरीदा. अब दिल्ली प्रीमियर लीग के दूसरे सीजन में आर्यवीर कोहली और आर्यवीर सहवाग का जलवा देखने को मिल सकता है.
आर्यवीर कोहली विराट के बड़े भाई विकास के बेटे हैं. उभरते हुए स्पिनर आर्यवीर कोहली को साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने 1 लाख रुपये में खरीदा. वहीं सहवाग के बेटे आर्यवीर को सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने 8 लाख रुपये में अपनी टीम से जोड़ा है. आर्यवीर सहवाग इस लीग के पहले सीजन की नीलामी में अनसोल्ड रहे थे.
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: एजबेस्टन में टीम इंडिया की जीत से गदगद हुए विराट कोहली, खास अंदाज में गिल को दी बधाई
नीलामी में कुल 520 खिलाड़ियों पर बोली लगी. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के स्पिनर दिग्वेश राठी 38 लाख में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स के पास गए. वहीं सिमरजीत सिंह को ₹39 लाख रुपये में सेंट्रल दिल्ली किंग्स की टीम में गए. सिमरजीत पर सबसे ज्यादा बोली लगी. बल्लेबाज नीतीश राणा 34 लाख रुपये में वेस्ट दिल्ली लॉयन्स की टीम में शामिल हुए हैं. जबकि तेज गेंदबाज प्रिंस यादव 33 लाख रुपये में न्यू दिल्ली टाइगर्स के साथ जुड़े.
आर्यवीर सहवाग के पिता वीरेंद्र सहवाग इस टूर्नामेंट के ब्रांड एंबेसडर भी हैं. वीरेंद्र सहवाग ने कहा, 'मैं वास्तव में इस सीजन का इंतजार कर रहा हूं. यह लीग खिलाड़ियों के लिए बड़े मंच पर खुद को साबित करने का शानदार अवसर देती है. सिर्फ भारत ही नहीं, बल्कि दुनिया भर के चयनकर्ता और फैन्स की नजरें इस लीग पर है. यह लीग खिलाड़ियों को अपनी पहचान बनाने का मौका देती है. हमने पिछले साल कुछ अविश्वसनीय क्रिकेट देखा. मुझे पूरा यकीन है कि यह सीजन और भी रोमांचक होगा.'
'यह भी पढ़ें: सहवाग का महारिकॉर्ड तोड़ने से चूके रोहित शर्मा... संन्यास के फैसले से बिगड़ा 'खेल'
DDCA (दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ) के अध्यक्ष रोहन जेटली ने इस मौके पर कहा, 'पिछले साल हमने सीमित समय में पहला सीजन सफलतापूर्वक आयोजित किया था. इस सीजन में हमने दो नई पुरुष फ्रेंचाइजी भी जोड़ी है. हमने अपनी नीलामी प्रक्रिया में सुधार करते हुए खिलाड़ियों की संख्या में इजाफा किया है. हमने बेहतरीन प्रतिभाओं को सामने लाने के लिए घरेलू क्रिकेट के स्तर को ऊपर उठाया है.'