scorecardresearch
 

Virat Kohli: सड़क पर ब्रांडेड जूते-कपड़े बेच रहा हमशक्ल, देखकर विराट कोहली ने दिया ऐसा रिएक्शन

मुंबई की सड़कों पर विराट कोहली की तरह दिखने वाला एक शख्स ब्रांडेड कंपनी के जूते और कपड़े बेच रहा है. विराट कोहली उस कंपनी के ब्रांड एंबेस्डर हैं. कुछ लोग तो उस शख्स को विराट कोहली ही समझ बैठकर उनके साथ सेल्फी लेते दिखाई दिए.

Advertisement
X
कोहली और उनका हमशक्ल
कोहली और उनका हमशक्ल

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के दुनिया भर में करोड़ों फैन्स हैं. कोहली की इसी लोकप्रियता का फायदा उठाते हुए प्यूमा की ओर से विराट कोहली जैसे दिखने वाले शख्स ने मुबंई की सड़कों पर एक मशहूर ब्रांड के कपड़े और जूते बेचना शुरू कर दिया. खास बात यह है कि उस शख्स का चेहरा विराट कोहली से मिलता जुलता है और उसने भारतीय टीम से मिलती जुलती जर्सी पहन रखी थी. कुछ लोग तो उस शख्स को विराट कोहली ही समझ बैठकर उनके साथ सेल्फी लेते दिखाई दिए.

कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उस शख्स का वीडियो शेयर किया है, जो मुंबई के लिंकिंग रोड पर प्यूमा कंपनी के जूते बेच रहा था. कोहली ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'कोई मेरी नकल कर रहा है और लिंकिंग मुंबई रोड पर प्यूमा की चीजें बेच रहा है, क्या आप इसे नोटिस में लीजिए. आपको बात दें कि ये सब कंपनी की ओर से किए गए पेड प्रोमोशन का हिस्सा है.

कोहलीी

विराट कोहली इस समय न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया का पार्ट नहीं हैं और वह ब्रेक का खूब लुत्फ उठा रहे हैं. विराट कोहली ने अपनी वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ हाल ही उत्तराखंड का दौरा किया था. वहां विराट और अनुष्का ने कुमाऊं के कैंची धाम पहुंचकर बाबा नीम करौली महाराज का आशीर्वाद लिया. बाद में उन्होंने फैन्स के साथ तस्वीरे भी खिंचवाई थी. कोहली और अनुष्का दोनों की ही बाबा नीम करौली महाराज में काफी श्रद्धा है.

Advertisement

कोहली ने टी20 वर्ल्ड कप में रनों का लगाया था अंबार

विराट कोहली आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप के दौरान मैदान पर दिखे थे. उस टूर्नामेंट में भारतीय टीम सेमीफाइनल में ही हार गई थी. हालांकि  विराट कोहली बल्ले से शानदार खेल दिखाने में सफल रहे थे. कोहली टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. कोहली ने इस टूर्नामेंट में कुल छह पारियों में 98.66 की औसत और 136.40 के स्ट्राइक-रेट से 296 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतक शामिल रहे.

विराट कोहली के नाम टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. कोहली ने अबतक 115 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 52.73 की औसत से 4008 रन बनाए है. इस दौरान कोहली के बल्ले से एक शतक और 36 अर्धशतक निकले. अब कोहली बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज से मैदान पर वापसी करेंगे.

 

Advertisement
Advertisement