भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच दिल्ली में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में विराट कोहली के विकेट को लेकर बवाल मचा हुआ है. कोहली को मुकाबले के दूसरे दिन थर्ड अंपायर ने विवादास्पद तरीके से एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया गया. रिप्ले में दिख रहा था कि गेंद पहले बल्ले पर लगी है, लेकिन तीसरे अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ इससे सहमत नहीं थे और उन्होंने पैड फर्स्ट माना. इस गलत फैसले के बाद अंपायर्स फैन्स के निशाने पर हैं.
डीआरएस तकनीक क्रिकेट की दुनिया के लिए एक वरदान रही है, लेकिन इस तकनीक पर अब भी सवाल खड़े होते हैं. देखा जाए तो यह पहली बार नहीं है जब विराट कोहली को लेकर दिया गया फैसला विवादास्पद रहा हो. पिछले कुछ वर्षों में कई ऐसे मौके आए जब कोहली आउट होने के मामले में अनलकी रहे और उन्हें अंपायर उस दौरान नॉटआउट भी दे सकते थे.
क्लिक करें- ICC के ही नियमों के खिलाफ है विराट कोहली का विकेट, पढ़ें अंपायर ने किस तरह दिया OUT
भारत-जिम्बाब्वे 2013: साल 2013 में जिम्बाब्वे के खिलाफ दूसरे वनडे में काइल जार्विस की गेंद परआक्रामक शॉट खेलने के चक्कर में कोहली मैल्कम वॉलर के हाथों लपके गए थे. वॉलर कैच को लेकर सुनिश्चित नहीं थे और उन्होंने अंपायर से समीक्षा करने का अनुरोध किया. रिप्ले में स्पष्ट नहीं था कि कैच सही से लपका गया है या नहीं, लेकिन कोहली को आउट दे दिया गया. उन्होंने फैसले को लेकर दोनों मैदानी अंपायरों से बहस भी की थी.
एशिया कप 2016: साल 2016 के एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में विराट कोहली पारी के15वें ओवर में मोहम्मद शमी की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. उस समय रिप्ले से साफ पता चला कि था कोहली के बल्ले से गेंद लगकर पैड पर टकराई थी, लेकिन मैदानी अंपायर रुचिरा पल्लियागुरुगे ने अपनी उंगली उठा दी. कोहली 51 गेंदों में 49 रन बनाकर आउट हो गए. कोहली आउट होने से काफी नाराज थे और उन्होंने अंपायर्स से उस दौरान बहस भी की थी. इसके लिए कोहली पर मैच फीस का 30 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया था.
क्लिक करें- क्या है विराट कोहली का LBW आउट विवाद? गौतम गंभीर और नाथन लियोन ने किया अंपायर का सपोर्ट
भारत-ऑस्ट्रेलिया दूसरा टेस्ट 2017: एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए उस मुकाबले में तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने कोहली को LBW आउट किया था. पैड पर लगने के बाद ऑस्ट्रेलियाई फील्डर्स ने अपील की और मैदानी अंपायर ने तुरंत आउट का संकेत दिया. कोहली ने नॉन-स्ट्राइकर से परामर्श किए बिना तुरंत रिव्यू लिया क्योंकि वह गेंद को पहले बल्ले पर हिट करने के बारे में निश्चित थे. रिप्ले के दौरान अल्ट्राएज में दिखा कि गेंद एक ही समय में बल्ले और पैड से लगी है. इसके बावजूद अंपायर ने माना कि गेंद पहले पैड पर लगी है. बॉल ट्रैकिंग में भी गेंद स्टंप्स पर मामूली रूप से लग रही थी और मैदानी अंपायर का फैसला कायम रहा.
भारत न्यूजीलैंड दूसरा टेस्ट 2021: दिसंबर 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कोहली का विकेट सबसे चर्चित विषयों में से एक था. वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट में कोहली को एजाज पटेल की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट दिया गया था. कोहली को बल्ले पर गेंद के लगने का पूरा भरोसा था और उन्होंने रिव्यू ले लिया लिया. रिप्ले में कहीं नहीं दिखा कि गेंद पहले पैड पर लगी है और अल्ट्रा-एज में स्पाइक दिख रहा था, इसके बावजूद थर्ड अंपायर ने पैड फर्स्ट माना और कोहली पवेलियन लौट गए.
क्लिक करें- अक्षर-अश्विन बने टीम इंडिया के संकटमोचक, कंगारुओं के खिलाफ बना डाला ये रिकॉर्ड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु vs मुंबई इंडियंस: आईपीएल 2022 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ विराट कोहली के विकेट को फैन्स नहीं भूले होंगे. उस मैच में डेवाल्ड ब्रेविस की गेंद पर कोहली को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया गया था. उस फैसले के बाद कोहली ने तुरंत रिव्यू लिया था. रिप्ले के दौरान यह स्पष्ट था कि गेंद बल्ले और पैड पर एक साथ लगी है और तीसरे अंपायर को ऑनफील्ड अंपायर के फैसले क पलटने के लिए निर्णायक सबूत नहीं मिले. पवेलियन लौटते समय कोहली भड़क गए थे और उन्होंने अपना बल्ला बाउंड्री रोप पर दे मारा था.