Virat Kohli Income Social Media: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया है, जो अब तक दुनिया में कोई भी क्रिकेट नहीं बना सका है. कोहली के ट्विटर पर फॉलोअर्स की संख्या 50 मिलियन (5 करोड़) के पार पहुंच गई है. इस तरह वह 5 करोड़ या इससे ज्यादा फॉलोअर्स वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन गए हैं.
ऐसे में फैन्स के मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि कोहली सोशल मीडिया से कितनी कमाई करते होंगे? ऐसे में आपको बता दें कि कोहली सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके करोड़ों रुपये कमाते हैं. यह कमाई हर प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग होती है.
कोहली के सोशल मीडिया पर 31 करोड़ फॉलोअर्स
ट्विटर के अलावा विराट कोहली के इंस्टाग्राम पर 211 मिलियन (21.1 करोड़) फॉलोअर्स हैं. फेसबुक पर कोहली को 49 मिलियन (4.90 करोड़) से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. इस तरह यदि कोहली को सोशल मीडिया के तीनों प्लेटफॉर्म ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक के कुल फॉलोअर्स देखें, तो इनकी संख्या 310 मिलियन (31 करोड़) हो जाती है.
इंस्टाग्राम पर कोहली की कमाई
हूपर्स 2022 इंस्टाग्राम रिच लिस्ट के मुताबिक, विराट कोहली की इंस्टाग्राम पर कमाई करोड़ों रुपये में होती है. इंस्टाग्राम पर कोहली एक स्पॉन्सर्ड पोस्ट शेयर करते हैं, तो इससे उन्हें 1,088,000 डॉलर (करीब 8.69 करोड़ रुपये) की कमाई होती है. यानी कोहली एक ही पोस्ट से करोड़पति हो जाते हैं.
भारत में इंस्टाग्राम से कमाई के मामले विराट कोहली सबसे आगे हैं. जबकि दुनियाभर के सेलेब्रिटी की बात करें, तो इसमें कोहली का 14वां नंबर आता है. इस लिस्ट में पुर्तगाल के स्टार फुटबॉल क्रिस्टियानो रोनाल्डो टॉप पर हैं.

ट्विटर पर विराट कोहली की कमाई
ट्विटर पर लोग फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए काफी कुछ करते हैं. मगर कोहली हैं कि यहां भी करोड़ों रुपये कमा लेते हैं. 2020 में एक रिपोर्ट आई थी, जिसमें खुलासा हुआ था कि कोहली फेसबुक पर एक पोस्ट से 350,101 डॉलर (करीब 2.5 करोड़ रुपये) कमाते थे.
तब उनके फॉलोअर्स की संख्या 34 मिलियन (3.4 करोड़) थी. अब फॉलोअर्स 5 करोड़ के पार हैं, तो उनकी कमाई भी दोगुना हो गई होगी. तब 2020 में ही रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि तब फेसबुक पर भी रोनाल्डो ही कमाई के मामले में टॉप पर थे.
हाल ही में कोहली ने लगाया 71वां शतक
कोहली ने हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 71वां शतक जमाया है. उन्होंने यह सेंचुरी एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ लगाई थी. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे क्रिकेट बन गए हैं. इसके ठीक बाद कोहली ने सोशल मीडिया पर यह बड़ी उपलब्धि हासिल की है. उनके फैन्स इस उपलब्धि से काफी गदगद हैं.