भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली इन दिनों क्रिकेट से कुछ समय का ब्रेक लेकर फैमिली के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ मालदीव में छुट्टियां बिता रहे हैं. साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं.
कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह सरदार बने हुए नजर आ रहे हैं. पूरे वीडियो में कोहली कुछ ना कुछ चेंज करते नजर आए हैं. वीडियो में कोहली कभी अनुष्का के साथ कॉफी पीते दिखते हैं, तो कभी साथ में भांगड़ा करते हैं.
फैन्स ने दिए मजेदार रिएक्शन
कोहली ने वीडियो शेयर करने के साथ ही पोस्ट में लिखा- कुछ यादगार पल.... कोहली ने इस पोस्ट में अनुष्का को भी टैग किया है. इस पोस्ट पर फैन्स ने भी फायर और दिल के इमोजी बनाकर रिप्लाई किया. एक यूजर ने लिखा- किंग और क्वीन. एक अन्य यूजर ने लिखा- जो विराट और अनुष्का से चले, वो जरा साइड से चले.
पहले भी सरदार बन चुके हैं कोहली
यह पहली बार नहीं है, जब कोहली सरदार के गेटअप में दिखे हैं. इससे पहले भी इसी साल फरवरी में कोहली की कुछ फोटोज वायरल हुई थीं. जिसमें विराट कोहली का लुक सबसे ज्यादा चर्चा में बना हुआ था. विराट सरदार के लुक में नजर आए थे. वह फोन पर किसी से बात करने में बिजी थे, तभी पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरों में कैद कर लिया. व्हाइट शर्ट पर ब्लू कलर की पगड़ी बांधे विराट कोहली सरदार के लुक में काफी हैंडसम लग रहे थे.
कोहली मालदीव में छुट्टियां माने पहुंचे
विराट कोहली ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन खेला था. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलने वाले कोहली का यह आईपीएल सीजन बेहद खराब रहा था. वह तीन बार गोल्डन डक पर आउट हुए. इसके बाद उनकी जमकर आलोचना हुई. कई फैन्स और दिग्गजों ने माना कि कोहली को क्रिकेट से ब्रेक लेकर छुट्टियों पर चले जाना चाहिए. फिर फ्रेश होकर लौटना चाहिए.
यही वजह भी रही कि बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने विराट कोहली को आराम देने का फैसला किया. कोहली को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 की सीरीज के लिए सेलेक्ट नहीं किया गया. हालांकि विराट कोहली एक जुलाई से इंग्लैंड में होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए टीम में वापसी करेंगे.