भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बेटी वामिका के साथ छुट्टियां मना रहे हैं. यह परिवार मालदीव में समय बिता रहा है. यहीं से अनुष्का ने बेटी वामिका से एक प्यारा वादा किया है, जिसे फैन्स ने काफी सराहा है.
अनुष्का ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर बेटी वामिका की साइकिल का फोटो शेयर किया. इसके साथ ही इस पर वामिका भी लिखा हुआ दिख रहा है.
अनुष्का ने बेटी वामिका से किया ये वादा
अनुष्का ने इस इंस्टाग्राम स्टोरी के साथ कैप्शन में लिखा, 'मैं आपको इस दुनिया से परे एक अलग दुनिया में ले जाऊंगी. आप मेरी जिंदगी हो.' अनुष्का ने इस कैप्शन के साथ फैमिली और दिल की इमोजी भी बनाई है. अनुष्का शर्मा का यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

कोहली पैपराजी से वामिका को छिपाते हैं
बता दें कि कोहली अपनी बेटी वामिका को लेकर काफी पजेसिव रहे हैं. अब तक वामिका की कोई भी फोटो सामने नहीं आई है. हाल ही में जब कोहली मालदीव जा रहे थे, तब मुंबई एयरपोर्ट पर भी कोहली ने पैपराजी को वामिका की फोटोज लेने से मना कर दिया था. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
first 20 seconds ka audio😂♥️
— Alaska 🫀 (@Aaaaaaftab) June 8, 2022
lmao they really manage to keep their personal life private. It's quite amazing honestly!😸♥️ https://t.co/9FyGLMqOcq pic.twitter.com/6t9zJcHJ9j
कोहली मालदीव में छुट्टियां मनाने पहुंचे
विराट कोहली ने हाल ही में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन खेला था. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के लिए खेलने वाले कोहली का यह आईपीएल सीजन बेहद खराब रहा था. वह तीन बार गोल्डन डक पर आउट हुए. इसके बाद उनकी जमकर आलोचना हुई. कई फैन्स और दिग्गजों ने माना कि कोहली को क्रिकेट से ब्रेक लेकर छुट्टियों पर चले जाना चाहिए. फिर फ्रेश होकर लौटना चाहिए.
यही वजह भी रही कि बीसीसीआई की सेलेक्शन कमेटी ने विराट कोहली को आराम देने का फैसला किया. कोहली को साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 टी20 की सीरीज के लिए सेलेक्ट नहीं किया गया. हालांकि विराट कोहली एक जुलाई से इंग्लैंड में होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच के लिए टीम में वापसी करेंगे.