scorecardresearch
 

कोहली जैसा कप्तान कोई नहीं! ICC अवॉर्ड्स में अपने नाम किए 4 खिताब

आईसीसी अवॉर्ड्स में भारत का जलवा कायम रहा. आईसीसी ने ट्विटर पर विराट की जमकर तारीफ की. उन्होंने लिखा कि मात्र 29 साल की उम्र में 32 वनडे शतक पूरे कर चुके हैं और अब सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड के पास पहुंचने की तैयारी में है.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो

दक्षिण अफ्रीका में सीरीज हार को लेकर आलोचना झेल रहे भारतीय कप्तान विराट कोहली के लिए खुशी की खबर आई है. आईसीसी के सालाना अवॉर्ड्स में विराट कोहली का जलवा देखने को मिला है. विराट कोहली को ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर, वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब मिला है. इसके अलावा विराट कोहली आईसीसी की वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान भी चुने गए हैं.

आईसीसी अवॉर्ड्स में भारत का जलवा कायम रहा. आईसीसी ने ट्विटर पर विराट की जमकर तारीफ की. उन्होंने लिखा कि मात्र 29 साल की उम्र में 32 वनडे शतक पूरे कर चुके हैं और अब सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड के पास पहुंचने की तैयारी में है. इस मौके पर विराट ने कहा कि ये उनके लिए काफी सम्मान की बात है, वह आगे भी अच्छा प्रदर्शन करने की कोशिश करेंगे.

Advertisement
2017 विराट कोहली के लिए लकी रहा है.. आंकड़े दे रहे हैं गवाही

2017 में विराट कोहली

टेस्ट - 1059 रन,  औसत 75.64, शतक-5

वनडे - 1460 रन, औसत 76.84, शतक- 6

टी-20 इंटरनेशनल- 299 रन, औसत 37.37, अर्धशतक 2

कुल : 2818 रन, औसत 68.73, शतक 11

2017 वनडे में विराट कोहली

मैच - 26

रन - 1460 

औसत 76.84

शतक- 6

अर्धशतक - 7

2017 में कुल 3 दोहरे शतक

बनाम बांग्लादेश फरवरी 2017 - 204 रन

बनाम श्रीलंका नवंबर 2017 - 213 रन

बनाम श्रीलंका दिसंबर 2017 - 243 रन

आपको बता दें कि विराट कोहली की अगुवाई में भारत ने लगातार 9 टेस्ट सीरीज अपने नाम की थी. अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज भारत जीत जाता तो ये एक वर्ल्ड रिकॉर्ड होता.

गौरतलब है कि 2017 विराट कोहली के लिए बतौर कप्तान, खिलाड़ी, बल्लेबाज काफी अच्छा साल रहा. इसके अलावा दिसंबर महीने में उन्होंने शादी भी की. विराट ने अनुष्का संग विदेश जाकर शादी रचाई थी. इसके लिए उन्होंने एक महीने की छुट्टी भी ली थी.

Advertisement

कैसा रहा विराट का साल 2017 यहां पढ़ें...कप्तान विराट कोहली हैं इस साल के स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर

Advertisement
Advertisement