scorecardresearch
 

कोहली के सेंचुरियन टेस्ट में 3 एक्सपेरिमेंट, तीनों ही हुए फेल

टीम इंडिया अफ्रीका में 25 साल बाद टेस्ट सीरीज जीत कर इतिहास रचना चाहती थी, लेकिन कप्तान और टीम मैनेजमेंट के कुछ गलत फैसलों की वजह से यह संभव नहीं हो पाया.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

सेंचुरियन के मैदान पर साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 135 रनों से हराकर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. इसी के साथ ही टेस्ट फॉर्मेट में लगातार 10वीं सीरीज जीत के सपने लेकर आई विराट ब्रिगेड का सपना भी टूट गया.

इतना ही नहीं टीम इंडिया अफ्रीका में 25 साल बाद टेस्ट सीरीज जीत कर इतिहास रचना चाहती थी, लेकिन कप्तान और टीम मैनेजमेंट के कुछ गलत फैसलों की वजह से यह संभव नहीं हो पाया. कप्तान और टीम मैनेजमेंट ने इस मैच में तीन प्रयोग किए थे, लेकिन तीनों ही फेल साबित हुए.

1. धवन की जगह राहुल: सेंचुरियन टेस्ट में विराट कोहली ने शिखर धवन को ड्रॉप कर लोकेश राहुल को मौका दिया था, यह सोचकर कि वह रन बनाएंगे लेकिन उनका प्रदर्शन तो शिखर धवन से भी खराब रहा. राहुल ने सेंचुरियन टेस्ट की दोनों पारियों में मिलाकर सिर्फ 14 रन ही बनाए हैं. दूसरी पारी में लोकेश राहुल के घटिया शॉट से उनकी जगह पर सवाल पैदा होता है.

Advertisement

2. रहाणे को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखना: टीम इंडिया के उप-कप्तान अजिंक्य रहाणे को कप्तान कोहली ने लगातार दो मैच मैचों में नहीं खिलाया और रोहित शर्मा को शर्मनाक प्रदर्शन के बावजूद प्लेइंग इलेवन में मौका दिया. यह ऐसा फैसला था जो टीम इंडिया को बहुत महंगा पड़ा. रहाणे का साउथ अफ्रीका की धरती पर रिकॉर्ड किसी से छिपा नहीं है. निश्चित रूप से इस मैच में टीम इंडिया को रहाणे की कमी खली है.

3. ऋद्धिमान साहा से ज्यादा पार्थिव पटेल पर भरोसा: कप्तान विराट कोहली ने ऋद्धिमान साहा की विकेटकीपिंग स्किल से ज्यादा पार्थिव पटेल की बल्लेबाजी पर भरोसा दिखाया. स्पेशलिस्ट विकेटकीपर साहा की जगह पार्थिव पटेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल करने का फैसला पूरी तरह से फ्लॉप रहा. पार्थिव पटेल ने अपने बल्लेबाजी प्रदर्शन से तो निराश किया ही साथ में विकेट के पीछे भी दो कैच टपकाए.

टीम इंडिया के पास यह टेस्ट सीरीज जीतने का अच्छा मौका था, क्योंकि उसके तेज गेंदबाजों ने अब तक सीरीज में साउथ अफ्रीका को दोनों ही मैचों में दो बार ऑल आउट किया है. लेकिन बल्लेबाजों के फ्लॉप शो ने उस पर पानी फेरने का काम किया है.

Advertisement
Advertisement