scorecardresearch
 

हार से तिलमिलाए कोहली, पत्रकार से बोले- आप ही चुन लीजिए टीम

कप्तान विराट कोहली ने पत्रकारों से कहा, 'आप मुझे बता दें कि बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या होती है.

Advertisement
X
विराट कोहली
विराट कोहली

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आज सेंचुरियन में हार के बाद कहा कि बल्लेबाजों की नाकामी के कारण उनकी टीम को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज गंवानी पड़ी. भारत को दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच के पांचवें दिन 135 रन से हार का सामना करना पड़ा, जिससे उसने तीन मैचों की सीरीज 0-2 से गंवा दी है. भारतीय टीम ने केपटाउन में पहला टेस्ट मैच 72 रन से गंवाया था.

कोहली ने खोया आपा

हार से बौखलाए कप्तान विराट कोहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में आपा खोते दिखाई दिए. सेंचुरियन टेस्ट में उनकी मनमानी प्लेइंग इलेवन को खिलाने के सवाल पर कप्तान विराट कोहली ने पत्रकारों से कहा, 'आप मुझे बता दें कि बेस्ट प्लेइंग इलेवन क्या होती है. हम उसी के साथ खेलने के लिए तैयार हैं.'कोहली ने यह भी कहा कि हम नतीजों के हिसाब से प्लेइंग इलेवन नहीं चुनते.

Advertisement

कोहली से इसके बाद उनकी कप्तानी में खेले गए हर टेस्ट मैच में अलग टीम उतारने के बारे में सवाल किया गया तथा यह भी पूछा गया कि क्या इतने अधिक बदलाव टीम की हार का कारण है.उन्होंने कहा, ‘‘हम 34 में से कितने टेस्ट मैच जीते हैं? हमने कितने मैच जीते हैं? हमने कितने मैच जीते हैं? 21 जीते हैं (असल में 20)। दो (असल में पांच) हारे हैं. कितने ड्रा रहे? क्या यह मायने रखता है? हम जहां भी खेलते हैं वहां अपना सर्वश्रेष्ठ देने की कोशिश करते हैं. मैं यहां आपके सवालों का जवाब देने के लिए आया हूं आपसे बहस करने के लिए नहीं आया हूं.'

बल्लेबाजों ने किया निराश

कप्तान कोहली ने कहा, ‘हम अच्छी भागीदारी करने और बढ़त बनाने में नाकाम रहे. हम हार के लिए खुद  जिम्मेदार हैं. गेंदबाजों ने अपनी भूमिका अच्छी तरह से निभाई, लेकिन बल्लेबाजों के कारण टीम को हार का मुंह देखना पड़ा.'

उन्होंने कहा, ‘हमने कोशिश की लेकिन हम बहुत अच्छे साबित नहीं हुए विशेषकर क्षेत्ररक्षण विभाग में.' कोहली ने पहली पारी में 153 रन की लाजवाब पारी खेली. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने सेंचुरियन का विकेट समझने में गलती की.

Advertisement

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘हमें लगा कि विकेट सपाट है. यह हमारे लिए हैरानी भरा था. मैंने साथियों से कहा कि टॉस से पहले विकेट जैसा दिख रहा था, वह उससे भिन्न है. विशेषकर पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका के विकेट गंवाने के बाद हमें उसका फायदा उठाना चाहिए था.'

वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूकी टीम इंडिया, लगातार 10 सीरीज जीतने का सपना चकनाचूर

पीटीआई के मुताबिक कोहली ने कहा, ‘मेरे लिए 150 ये अधिक रन कोई मायने नहीं रखते जबकि हम सीरीज गंवा चुके हैं. अगर हम जीत जाते तो 30 रन भी काफी मायने रखते. एक टीम के तौर पर आपको समूह के रूप में जीत हासिल करनी होती है.'

अफ्रीकी कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने कहा कि उनकी टीम ने मैच के पांचों दिन भारत पर दबदबा बनाए रखा. डु प्लेसिस ने कहा, ‘पिछले पांच दिनों में काफी कड़ी मेहनत करनी पड़ी लेकिन हमने हर दिन अपना पलड़ा भारी रखा.'

डु प्लेसिस ने कहा कि 'पहले दिन आखिरी सत्र में उनका प्रदर्शन प्रभावशाली नहीं रहा लेकिन इसके बाद अगले चार दिन में खिलाड़ियों ने अपना जज्बा दिखाया और शानदार जीत दर्ज की.'

पुजारा के नाम सेंचुरियन टेस्ट में दर्ज हुआ यह बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड

डुप्लेसिस ने कहा, ‘यह काफी कड़ा टेस्ट मैच था क्योंकि विकेट लेना आसान नहीं था. पहले दिन के बाद हम काफी निराश थे. हमने उस दिन आखिरी 45 मिनट में भारत को मौका दिया, लेकिन हमने सुनिश्चित किया और अगले चार दिन अपना जज्बा दिखाया.'

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘हम पहली पारी में पर्याप्त रन नहीं बना पाए. हमें 400 रन बनाने चाहिए थे, लेकिन मेरे हिसाब से दूसरी पारी महत्वपूर्ण थी. हम स्कोर आगे बढ़ाते रहे और हम जानते थे कि 250 से अधिक का स्कोर चुनौतीपूर्ण होगा.'

Advertisement
Advertisement