scorecardresearch
 

Virat Kohli की ‘चोट’ कितनी गंभीर? कहीं ODI सीरीज के लिए ना बढ़ जाए टेंशन

टीम इंडिया के लिए चिंता की बात ये है कि साउथ अफ्रीका दौरा अभी शुरू ही हुआ है और विराट कोहली पहले मैच के बाद ही अनफिट हो गए. ऐसे में अगर विराट कोहली वक्त पर फिट नहीं होते हैं, तो उनकी आखिरी टेस्ट और वनडे की उपलब्धता पर भी सवाल खड़े होंगे.

Advertisement
X
Virat Kohli (Getty Images)
Virat Kohli (Getty Images)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • विराट कोहली की फिटनेस ने बढ़ाई चिंता
  • पीठ में दर्द की वजह से नहीं खेले कोहली

Virat Kohli: टीम इंडिया के लिए साल 2022 की शुरुआत बेहतरीन नहीं रही है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन ही भारतीय बल्लेबाजी लड़खड़ाती हुई नज़र आई. लेकिन इससे भी बड़ी चिंता की बात तब हुई जब विराट कोहली दूसरा टेस्ट खेलने नहीं उतरे. विराट की पीठ में दर्द है, ऐसे में केएल राहुल को कप्तानी करनी पड़ रही है.

टीम इंडिया के लिए चिंता की बात ये है कि साउथ अफ्रीका दौरा अभी शुरू ही हुआ है और विराट कोहली पहले मैच के बाद ही अनफिट हो गए. ऐसे में अगर विराट कोहली वक्त पर फिट नहीं होते हैं, तो उनकी आखिरी टेस्ट और वनडे की उपलब्धता पर भी सवाल खड़े होंगे.

क्लिक करें: अफ्रीका दौरे पर इतिहास नहीं रच पाएंगे कोहली, किसके खिलाफ होगा 100वां टेस्ट?

कितनी गंभीर है विराट कोहली की चोट?

केएल राहुल ने दूसरे टेस्ट के टॉस के वक्त बताया था कि विराट कोहली की पीठ में अकड़न है. इसी वजह से उन्हें आराम दिया गया है. हालांकि, केएल राहुल ने ये भी कहा कि टीम को उम्मीद है कि विराट कोहली तीसरे टेस्ट मैच तक फिट हो जाएंगे. 

विराट कोहली को मैच से पहले अन्य खिलाड़ियों से बात करते हुए भी देखा गया था, जिसमें वह पीठ में दर्द पर चर्चा कर रहे थे. विराट कोहली को इससे पहले भी 2018 में 'herniated disc’ की दिक्कत हो चुकी है, यही वजह है कि हर किसी की चिंताएं बढ़ रही हैं.

Advertisement

वनडे सीरीज पर पड़ेगा असर?

विराट कोहली अभी वनडे टीम के सदस्य हैं और लंबे वक्त के बाद किसी दूसरे कप्तान के अंडर में वनडे सीरीज खेलेंगे. लेकिन अब जब उनकी चोट सामने आई है, तब कई सवाल खड़े हो रहे हैं. विराट भले ही तीसरे टेस्ट के लिए फिट हो जाएं, लेकिन अगर दर्द बढ़ता है तो इतना बड़ा रिस्क लेकर उनका वनडे सीरीज खेलना भविष्य के प्रोग्राम के लिए चिंता बढ़ाने वाला हो सकता है. 

भारतीय टीम के लिए चिंता की बात ये भी है कि व्हाइट बॉल फॉर्मेट के कप्तान रोहित शर्मा भी चोट के चलते साउथ अफ्रीकी दौरे से बाहर हैं. इसी वजह से केएल राहुल को कप्तानी करनी पड़ रही है. वनडे सीरीज का आगाज 19 जनवरी से होगा. 
 

 

Advertisement
Advertisement