
दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले टेस्ट और अब वनडे टीम से बाहर होने के बाद रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर सवालिया निशान लग गया है. रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीकी दोरे से पहले हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे. बाद में वह वनडे टीम से भी बाहर हो गए. इसके बाद टीम में जगह बनाने के लिए वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में जमसकर पसीना बहा रहे हैं.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में सेलेक्शन के बाद शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार भी वनडे सीरीज से पहले तैयारियों के लिए एनसीए पहुंचे गए हैं. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर रोहित शर्मा और भुवनेश्वर कुमार के साथ एक तस्वीर शेयर की. इसमें शिखर धवन ने लिखा , ' इन दो चैम्पियन खिलाड़ियों को देखकर हमेशा अच्छा लगता है, इनके साथ तैयारियों में भी मजा आता है.'
भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी पिछले काफी दिनों से एनसीए में जिम में पसीना बहा रहे हैं. आधिकारिक रूप से टीम की कमान मिलने के बाद रोहित शर्मा अब तक मैदान में नहीं उतर पाए हैं.

इन खिलाड़ियों के अलावा कुलदीप यादव मे भी NCA में रहकर टीम इंडिया में वापसी को लेकर जमकर तैयारियां की हैं. हाल ही में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों पर चोट का असर देखने को मिला है. महान सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी मोहम्मद सिराज के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया में लगातार बढ़ रही चोटिल खिलाड़ियों की संख्या को लेकर सवाल खड़े किए हैं.
जोहानिसबर्ग टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले मोहम्मद सिराज को भी हैमस्ट्रिंग में तकलीफ की वजह से अपना ओवर अधूरा छोड़ कर पवेलियन वापस जाना पड़ा था.