scorecardresearch
 

Team India Fitness : फिट होने की तैयारी, गब्बर और भुवी के साथ दिखे कप्तान रोहित

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में सेलेक्शन के बाद शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार भी वनडे सीरीज से पहले तैयारियों के लिए नेशनल क्रिकेट एकेडमी में पहुंचे हुए हैं. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर रोहित शर्मा और भुवनेश्वर कुमार के साथ एक तस्वीर शेयर की.

Advertisement
X
Rohit Sharma (instagram/shikhardofficial)
Rohit Sharma (instagram/shikhardofficial)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भारतीय खिलाड़ियों की वापसी की तैयारी
  • एसीए में धवन, भुवी से मिले रोहित शर्मा

दक्षिण अफ्रीका सीरीज से पहले टेस्ट और अब वनडे टीम से बाहर होने के बाद रोहित शर्मा की फिटनेस को लेकर सवालिया निशान लग गया है. रोहित शर्मा दक्षिण अफ्रीकी दोरे से पहले हैमस्ट्रिंग इंजरी के चलते टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे. बाद में वह वनडे टीम से भी बाहर हो गए. इसके बाद टीम में जगह बनाने के लिए वह नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में जमसकर पसीना बहा रहे हैं. 

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में सेलेक्शन के बाद शिखर धवन और भुवनेश्वर कुमार भी वनडे सीरीज से पहले तैयारियों के लिए एनसीए पहुंचे गए हैं. टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर रोहित शर्मा और भुवनेश्वर कुमार के साथ एक तस्वीर शेयर की. इसमें शिखर धवन ने लिखा , ' इन दो चैम्पियन खिलाड़ियों को देखकर हमेशा अच्छा लगता है, इनके साथ तैयारियों में भी मजा आता है.' 

भारतीय वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी पिछले काफी दिनों से एनसीए में जिम में पसीना बहा रहे हैं. आधिकारिक रूप से टीम की कमान मिलने के बाद रोहित शर्मा अब तक मैदान में नहीं उतर पाए हैं. 

Rohit Sharma (Twitter)

इन खिलाड़ियों के अलावा कुलदीप यादव मे भी NCA में रहकर टीम इंडिया में वापसी को लेकर जमकर तैयारियां की हैं. हाल ही में टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों पर चोट का असर देखने को मिला है. महान सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने भी मोहम्मद सिराज के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया में लगातार बढ़ रही चोटिल खिलाड़ियों की संख्या को लेकर सवाल खड़े किए हैं. 

Advertisement

जोहानिसबर्ग टेस्ट के पहले दिन का खेल खत्म होने से ठीक पहले मोहम्मद सिराज को भी हैमस्ट्रिंग में तकलीफ की वजह से अपना ओवर अधूरा छोड़ कर पवेलियन वापस जाना पड़ा था. 

 

Advertisement
Advertisement