scorecardresearch
 

Virat Kohli, Ind Vs Sa: ‘कोहली के आंकड़े भी तो...’, पुजारा-रहाणे के बचाव में पूर्व क्रिकेटर का बयान

पूर्व भारतीय क्रिकेटर आशीष नेहरा से जब अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को लेकर सवाल हुआ, तब उन्होंने कहा कि अगर पिछले कुछ वक्त के आंकड़े देखेंगे तो विराट कोहली के बल्ले से भी बड़ा स्कोर नहीं निकला है.

Advertisement
X
Virat Kohli (Photo: PTI)
Virat Kohli (Photo: PTI)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • रहाणे-पुजारा के सपोर्ट में आए आशीष नेहरा
  • सीरीज के बीच में ना लें ऐसा फैसला: नेहरा

Virat Kohli, Ind Vs Sa: साउथ अफ्रीका के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में भी टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का बल्ला खामोश है. लगातार दोनों की टीम में जगह पर सवाल खड़े हो रहे हैं, पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने भी सवाल पूछे हैं.

लेकिन इस बीच पूर्व क्रिकेटर आशीष नेहरा ने दोनों सीनियर खिलाड़ियों का बचाव किया है. आशीष नेहरा ने कहा है कि विराट कोहली के बल्ले से भी बड़ा स्कोर नहीं निकला है, लेकिन क्योंकि वो कप्तान हैं इसलिए कोई सवाल नहीं कर रहा है. 

'सीरीज के बीच में ऐसा फैसला ठीक नहीं'

एक शो में पूर्व भारतीय क्रिकेटर आशीष नेहरा से जब अजिंक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा को लेकर सवाल हुआ, तब उन्होंने कहा कि अगर पिछले कुछ वक्त के आंकड़े देखेंगे तो विराट कोहली के बल्ले से भी बड़ा स्कोर नहीं निकला है. लेकिन क्योंकि वो कप्तान हैं, इसलिए उनपर सवाल खड़े नहीं हो रहे हैं. हालांकि विराट कोहली का गेम पूरी तरह अलग है और उन्होंने भारतीय क्रिकेट के लिए काफी कुछ किया है. 

आशीष नेहरा ने कहा कि चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे कुछ वक्त से फॉर्म में नहीं हैं, ये चिंता का विषय है लेकिन बीच सीरीज़ में से किसी को बाहर कर देना बिल्कुल भी सही नहीं है. अगर आपने दोनों को शुरुआत में मौका दिया है, तो आखिरी टेस्ट में भी उनका सपोर्ट करना चाहिए. अगर आप अजिंक्य रहाणे जैसे प्लेयर को आप बाहर निकाल रहे हैं, तो एक मैच से जज ना करें पूरी सीरीज़ को देखें. 

Advertisement

पुजारा-रहाणे के साथ कोहली पर क्यों सवाल?

आपको बता दें कि पिछले करीब दो साल से चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का बल्ला खामोश है. दोनों ने इस दौरान 25 के आसपास की औसत से ही रन बनाए हैं. यही वजह है कि प्लेइंग-11 में जगह पर सवाल खड़े हो रहे हैं. अगर विराट कोहली की बात करें तो उनके बल्ले से 2019 के बाद से कोई शतक नहीं निकला है, साल 2021 में तो तीनों फॉर्मेट में मिलाकर वो 1000 रन नहीं बना पाए थे.

दरअसल, साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में भी रहाणे-पुजारा कोई कमाल नहीं कर सके. पुजारा ने सिर्फ 3 रन बनाए और रहाणे पहली बॉल पर ही आउट हो गए. इसी दौरान कमेंट्री कर रहे पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने तब कहा कि इस मैच की दूसरी पारी में दोनों सीनियर खिलाड़ियों को अपना करियर बचाने के लिए मैदान में आना होगा. 


 

Advertisement
Advertisement