जोहानिसबर्ग में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा. कप्तान विराट कोहली पीठ में दर्द के चलते जोहानिसबर्ग टेस्ट से बाहर हो गए हैं. विराट कोहली की जगह टीम की कमान सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के हाथो में है. बतौर कप्तान केएल राहुल का यह पहला टेस्ट है. सेंचुरियन टेस्ट में जीत के बाद टीम इंडिया से जोहानिसबर्ग में भी जीत की उम्मीद की जा रही है.
कप्तान विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में होने वाले तीसरे टेस्ट में अपने टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट खेलने वाले थे. कोहली के जोहानिसबर्ग में न खेलने से उन्हें इस मुकाम के लिए इंतजार करना पड़ा सकता है.
भारतीय टीम को अगली टेस्ट सीरीज श्रीलंका के खिलाफ फरवरी में घर पर खेलनी है. विराट कोहली श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में अपने करियर के इस अहम पड़ाव को छू सकते हैं.
भारतीय टीम के लिए विराट कोहली ने जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. कोहली ने अभी तक अपने करियर में 98 टेस्ट की 166 पारियों में 50.34 की औसत से 7854 रन बनाए हैं. विराट के नाम इस फॉर्मेट में 27 शतक और 27 अर्द्धशतक शामिल हैं. रविवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोच द्रविड़ ने कहा था कि विराट केपटाउन में होने वाले उनके 100वें टेस्ट से पहले मीडिया के सामने आएंगे.
टीम इंडिया ने विराट कोहली की जगह जोहानिसहबर्ग टेस्ट में हनुमा विहारी के मौका दिया है. टीम इंडिया इस टेस्ट में जरूर बतौर कप्तान और बल्लेबाज विराट कोहली को मिस करेगी. हनुमा विहारी ने भारतीय A टीम के लिए दक्षिण अफ्रीका में रन बनाए थे उनसे इस मौके का फायदा उठाने की पूरी उम्मीद होगी.