टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से ब्रेक मिला हुआ है. विराट कोहली फिलहाल क्रिकेट से मिले ब्रेक का फायदा उठा रहे हैं. कोहली अब वाइफ अनुष्का शर्मा के साथ ऋषिकेश पहुंच गए हैं. ऋषिकेश में विराट-अनुष्का स्वामी दयानंद गिरि आश्रम में पहुंचे हैं. स्वामी दयानंंद गिरि पीएम नरेंद्र मोदी के गुरू थे. बताया जा रहा है कि विराट कोहली और अनुष्का धार्मिक अनुष्ठान के सिलसिले में यहां पहुंचे हैं. धार्मिक अनुष्ठान के मंगलवार (31 जनवरी) को होने की संभावना है.
कोहली गंगा आरती में हुए शामिल
बता दें कि 11 सितंबर 2015 मे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भी अपने आध्यात्मिक गुरु स्वामी दयानंद गिरि से मुलाकात करने पहुंचे थे. तभी से यह आश्रम और अधिक विख्यात हो गया. इसके चलते यहां कई दिग्गज आध्यात्म के लिए चले आते हैं. इसी कड़ी में विरुष्का अपनी बेटी वामिका के साथ यहां आए हैं. आश्रम के जन सम्पर्क अधिकारी गुणानन्द रयाल ने बताया कि उन्होंने यहां पहुंचकर ब्रह्मलीन दयानंद सरस्वती की समाधि के भी दर्शन किए. साथ ही गंगा घाट पर संत-पंडितों के साथ गंगा आरती भी की.
बताया जा रहा है कि उनके साथ उनके योगा ट्रेनर भी आश्रम में रुके हैं. मंगलवार की सुबह योगाभ्यास और पूजा अर्चना के बाद विरुष्का आश्रम में एक सार्वजनिक धार्मिक अनुष्ठान कर भंडारे का भी आयोजन करवाएंगे. अभी तक की जानकारी के अनुसार वे मंगलवार की शाम को भी आश्रम में रुकेंगे. सूत्रों की मानें तो विरुष्का आगामी ऑस्ट्रेलिया सीरीज में भारत के अच्छे प्रदर्शन के लिए मां गंगा का आशीर्वाद और सकारात्मक ऊर्जा लेने के लिए ऋषियों की आध्यात्मिक नगरी में पहुंचे हैं.
विराट कोहली ने इसी महीने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले अनुष्का और बेटी वामिका के साथ वृंदावन का भी दौरा किया था. इस दौरान तीनों ने वृंदावन में श्री परमानंद जी का आशीर्वाद लिया था. वृंदावन से लौटने के बाद कोहली ने श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में कमाल का खेल दिखाया. अब कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में भाग लेंगे, जिसकी शुरुआत 9 फरवरी से हो रही है. इस सीरीज में कोहली के अहम रोल निभाने की उम्मीद है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट के लिए भारत की टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, अक्षर पटेल , कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, सूर्यकुमार यादव.
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा ( टेस्ट सीरीज शेड्यूल):
पहला टेस्ट- 9 से 13 फरवरी, नागपुर
दूसरा टेस्ट- 17 से 21 फरवरी, दिल्ली
तीसरा टेस्ट- 1 से 5 मार्च, धर्मशाला
चौथा टेस्ट- 9 से 13 मार्च, अहमदाबाद