scorecardresearch
 

Ind Vs Aus: दिग्गजों ने ही दी दगा... विराट कोहली के शतकों का सूखा पड़ा टीम पर भारी, पुजारा भी हो गए फेल!

विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा दोनों ही खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. मौजूदा टेस्ट सीरीज़ में अभी तक टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी कोई कमाल नहीं कर पाए हैं, ऐसे में अब उम्मीद है कि अहमदाबाद के मैदान पर दोनों के बल्ले से रन बरसेंगे.

Advertisement
X
विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा (फाइल फोटो)
विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा (फाइल फोटो)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में होने वाले टेस्ट मैच पर हर किसी की नज़रें टिकी हैं. चार टेस्ट मैच की सीरीज़ के 3 मुकाबले हो चुके हैं और भारतीय टीम 2-1 से आगे चल रही है. टीम इंडिया भले ही सीरीज़ में आगे हो, लेकिन इंदौर टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जैसा कमाल किया उससे हर कोई हैरान है. अब अहमदाबाद में टीम इंडिया की नज़र जीत दर्ज कर सीरीज़ पर कब्जे की होगी, साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम इंदौर वाला कमाल दोहराकर सीरीज़ को बराबरी पर खत्म करवाना चाहेगी.

अहमदाबाद में होने वाली कड़ी परीक्षा को लेकर हर किसी की नज़रें टीम इंडिया के दो दिग्गजों पर भी होंगी. पूर्व कप्तान विराट कोहली और टीम इंडिया की दीवार चेतेश्वर पुजारा, दोनों ही इस सीरीज़ में पूरी तरह शांत रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीम के खिलाफ दोनों से एक दमदार प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन वैसा खेल इस बार नहीं दिखा है. चेतेश्वर पुजारा ने तो हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ा था, लेकिन विराट कोहली 3 साल से टेस्ट सेंचुरी के इंतजार में हैं.

कब बोलेगा कोहली का बल्ला?
अगर विराट कोहली की बात करें तो इस सीरीज़ में वह पांच पारियों में कोई अर्धशतक नहीं जड़ पाए हैं और उनका सर्वोच्च स्कोर 44 का रहा है. इस सीरीज़ में अभी तक विराट कोहली 12, 44, 20, 22 और 13 रनों की पारी खेल पाए हैं. हालांकि, यह सिर्फ एक सीरीज़ तक सीमित नहीं है क्योंकि विराट कोहली का टेस्ट में साल 2019 से ही बुरा हाल चल रहा है. 

Advertisement

क्लिक करें: 'जब IPL में उसे किसी ने नहीं खरीदा तो...', स्टार प्लेयर के लिए इमोशनल हुए कार्तिक 

विराट कोहली के बल्ले से आखिरी टेस्ट शतक साल 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ निकला था, तब उन्होंने 136 रनों की पारी खेली थी. लेकिन उसके बाद से वह कोई टेस्ट सेंचुरी नहीं जड़ पाए हैं. तब से अबतक विराट कोहली ने 23 टेस्ट मैच की 41 पारियों में 1028 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका औसत 25.70 का रहा है. इस बीच उनके बल्ले से सिर्फ 6 अर्धशतक निकले हैं. 

•    विराट कोहली का टेस्ट करियरः 107 टेस्ट, 8230 रन, 48.12 औसत, 27 शतक, 28 अर्धशतक
•    24 नवंबर, 2019 के बाद: 23 टेस्ट, 1028 रन, 25.70 औसत, 6 अर्धशतक 

अगर 2019 से पहले विराट कोहली की फॉर्म की बात करें तो वह अपने करियर की सबसे बेहतरीन फॉर्म में चल रहे थे. सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में अगर आखिरी शतक से पहले के 3 कार्यकाल को देखें तो साल नवंबर 2016 से नवंबर 2019 के बीच विराट कोहली ने कुल 34 टेस्ट मैच खेले हैं, इनमें 55 पारियों में उनके नाम 66 की औसत से 3311 रन बनाए हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 13 शतक, 9 अर्धशतक निकले हैं. 

चेतेश्वर पुजारा से भी बड़ी उम्मीद
टीम इंडिया की दीवार चेतेश्वर पुजारा ने इसी सीरीज़ में अपने करियर के 100 टेस्ट मैच पूरे किए हैं. इससे पहले बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट मैच में उन्होंने सेंचुरी जड़ी थी और एक लंबे सूखे को खत्म किया था. लेकिन मौजूदा बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में वह अभी तक बड़ा कमाल नहीं कर पाए हैं. इस सीरीज़ में पुजारा ने अभी तक 7, 0, 31, 1, 59 रनों की पारी खेली है. 

Advertisement

अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा का रिकॉर्ड देखें तो काफी बेहतर रहा है. उन्होंने अभी तक 23 मैच की 42 पारियों में 1991 रन बनाए हैं, इस दौरान उनका औसत 51.05 का रहा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेतेश्वर पुजारा 5 शतक और 11 अर्धशतक जड़ चुके हैं. चेतेश्वर पुजारा भी बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ने से पहले 4 साल तक टेस्ट क्रिकेट में कोई सेंचुरी नहीं जड़ पाए थे. 

चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट करियर: 101 टेस्ट, 7112 रन, 43.90 औसत, 19 शतक, 35 अर्धशतक 


 

Advertisement
Advertisement