scorecardresearch
 

Vaibhav Suryavanshi: 14 साल के वैभव सूर्यवंशी का इंग्लैंड में धमाका, मारे रिकॉर्डतोड़ 9 छक्के, रच द‍िया इत‍िहास

Vaibhav Suryavanshi: वैभव सूर्यवंशी ने इंग्लैंड में अपना शानदार फॉर्म जारी रखा है. अंडर 19 यूथ वनडे के दौरान वैभव ने 9 छक्के मारे और इत‍िहास रच दिया. उनकी पारी की बदौलत भारत ने सीरीज में बढ़त भी हास‍िल कर ली है .

Advertisement
X
Vaibhav Suryavanshi (Getty/ File)
Vaibhav Suryavanshi (Getty/ File)

वैभव सूर्यवंशी ने बुधवार को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे U-19 यूथ वनडे में जबरदस्त पारी खेली. 14 साल के इस युवा बल्लेबाज ने मात्र 31 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली, जिसमें 6 चौके और रिकॉर्ड 9 छक्के शामिल थे.

उनकी विस्फोटक पारी के दम पर भारत ने बारिश से प्रभावित मुकाबले में इंग्लैंड को 4 विकेट से हरा दिया और पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली. 

सूर्यवंशी की पारी में छह चौके और नौ छक्के शामिल थे. दरअसल, सूर्यवंशी द्वारा लगाए गए नौ छक्के अंडर-19 वनडे में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा लगाए गए सबसे ज़्यादा छक्के हैं. उन्होंने मनदीप सिंह के आठ छक्कों के पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया. 

सूर्यवंशी ने पहले दो मुकाबलों में 40 के पार पहुंचने के बाद अर्धशतक से चूकने का अफसोस इस मैच में दूर कर दिया. उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों पर शुरुआत से ही हमला बोला. तीसरे ओवर में उन्होंने सेबास्टियन मॉर्गन को लगातार दो छक्के लगाए, फिर अगले ओवर में दो और छक्कों के साथ एक चौका जड़ा. छठे ओवर में जेम्स मिंटो को एक ही ओवर में तीन छक्के और एक चौका लगाकर 23 रन बटोरे. 

Advertisement

सूर्यवंशी जब 8वें ओवर में आउट हुए, तब तक भारत ने 111 रन का पीछा कर लिया था. हालांकि इसके बाद भारत की पारी कुछ समय के लिए लड़खड़ाई और टीम 24वें ओवर तक 199/6 हो गई थी.

लेकिन तीन विकेट लेने वाले ऑलराउंडर कनिष्क चौहान (नाबाद 43) और आरएस अम्ब्रिश (नाबाद 31) ने सातवें विकेट के लिए 75 रनों की अटूट साझेदारी कर टीम को 33 गेंद बाकी रहते जीत दिला दी. 

इससे पहले इंग्लैंड ने कप्तान थॉमस रियू (नाबाद 76) और बेन डॉकिन्स (62) की पारियों की मदद से 268/6 का मजबूत स्कोर बनाया था. डॉकिन्स और इसाक मोहम्मद (41) ने पहले विकेट के लिए 78 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दी थी. बाद में रियू की तेजतर्रार पारी ने स्कोर को तेजी से बढ़ाया

इंग्लैंड U-19: 268/6 (थॉमस रियू 76*, बेन डॉकिन्स 62, इसाक मोहम्मद 41; कनिष्क चौहान 3/30)
भारत U-19: 274/6 (वैभव सूर्यवंशी 86, कनिष्क चौहान 43*, आरएस अम्ब्रिश 31*, विहान मल्होत्रा 46)


 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement