scorecardresearch
 

विकेटकीपर हैडिन बने ऑस्ट्रेलियाई टीम के नए फील्डिंग कोच

अबतक ग्रेग ब्लूवेट ऑस्ट्रेलिया के फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. वह इससे पहले न्यू साउथ वेल्स, ऑस्ट्रेलिया अंडर-17 और अंडर-19 टीम को भी कोचिंग दे चुके हैं.

Advertisement
X
ब्रैड हैडिन
ब्रैड हैडिन

पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज ब्रैड हैडिन अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के फील्डिंग कोच बनाए गए हैं. हैडिन का कार्यकाल 2019 तक का है, जो ऑस्ट्रेलिया के बांग्लादेश दौरे के साथ शुरू होगा. 2019 में ही आईसीसी वर्ल्ड कप भी होना है, इस लिहाज से हैडिन को बड़ी जिम्मेदारी मिली है.

अबतक ग्रेग ब्लूवेट ऑस्ट्रेलिया के फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. नई जिम्मेदारी को लेकर हैडिन ने कहा कि वो नए खिलाड़ियों के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं और ये उनके लिए बड़ा मौका है.

ब्रैड हैडिन इससे पहले न्यू साउथ वेल्स, ऑस्ट्रेलिया अंडर-17 और अंडर-19 टीम को भी कोचिंग दे चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया टीम के हेड कोच डैरेन लेहमन ने भी हैडिन का टीम में स्वागत किया है. आस्ट्रेलियाई टीम 18 अगस्त से बांग्लादेश दौरा करेगी.

वहीं, दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज स्टुअर्ट मैक्गिल अब बांग्लादेश क्रिकेट टीम के नए स्पिन कोच होंगे. मैक्गिल की पहली चुनौती ही होम टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होगी. मैक्गिल को फिलहाल तीन महीने का कार्यकाल दिया गया है.

Advertisement

 Brad Haddin is ready for #CT17! Want to see the Aussies in action? Go to https://t.co/f2p314IGP4 to find Official Travel Packages! pic.twitter.com/vettkIOjtd

 

Advertisement
Advertisement