इन दिनों ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के लिए के लिए कुछ भी अच्छा नहीं हो रहा है. पहले तो इंग्लैंड से बुरी तरह हारकर एशेज सीरीज गंवाई जिसके चलते कप्तान क्लार्क को क्रिकेट से संन्यास लेना पड़ा और उसके बाद उनके कोच डेरेन लेहमैन का लोगों ने ट्विटर पर मखौल उड़ा दिया.
मांगा टिकट मिली बेइज्जती
आपको बता दें कि कंगारू कोच डैरेन लेहमैन इंग्लिश प्रीमियर लीग फुटबॉल के मैच टिकट मांगने के लिए ट्वीट करने के चलते लोगों के निशाने पर आ गए थे. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम चौथे एशेज टेस्ट के दिन लंच से पहले पारी और 78 रन से हार कर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से पीछे हो गई. जिसके बाद लेहमैन ने खाली समय में बीते रविवार को स्टोक सिटी और लिवरपूल के बीच मैच देखने का फैसला किया. लेहमैन ने ट्विटर पर लिखा, 'कुछ लोगों के साथ स्टोक बनाम लिवरपूल मैच के लिए जाना चाहता हूं, क्या कोई मदद कर सकता है. स्टोक सिटी या लिवरपूल क्या आप रिट्वीट कर सकते हैं.'
Would like to go to Stoke v Liverpool with a couple of people anyone help? @stokecity or @LFC can you please retweet .
— Darren Lehmann (@darren_lehmann) August 8, 2015
लोगों ने उड़ाया मजाक
लेकिन ब्रिटैनिया स्टेडियम का टिकट मांगने का लेहमैन का यह आग्रह लोगों के निशाने पर आ गया लोगों ने ट्विटर पर लेहमैन का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया. उन्हें सुझाव मिलने लगे कि उन्हें फुटबाल देखने की जगह ऑस्ट्रेलिया की हार की समीक्षा में समय बिताना चाहिए. कई लोगों ने लेहमैन को गालियां भी दीं हालांकि लेहमैन ने इन सब बातों से विचलित हुए बिना ट्वीट किया, 'मेरी बेइज्जती करने के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया. मैंने तो इसलिए पूछा था कि शायद कोई मदद कर दे. लेकिन कोई बात नहीं. शुक्रिया इतने अपमानजनक होने के लिए.'
Thanks so much for the abuse was asking a question that people might help . Don't bother now! Thanks again people for being so abusive.
— Darren Lehmann (@darren_lehmann) August 8, 2015
इसके बाद लेहमैन ने इन सबको अनसुना करते हुए स्टेडियम जाकर अपनी पसंदीदा फुटबॉल टीम का मैच देखा.What a view ,what a stadium! Britannia @stokecity Go Potters pic.twitter.com/026L0HRTnO
— Darren Lehmann (@darren_lehmann) August 9, 2015