भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड का दौरा करना है. इस दौरे से पहले टीम इंडिया के दो दिग्गजों ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया. सबसे पहले 7 मई (बुधवार) को रोहित शर्मा ने क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट से संन्यास लिया. जबकि 12 मई (सोमवार) को विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने की घोषणा की.
कोहली-रोहित के टेस्ट रिटायरमेंट से फैन्स निराश!
विराट कोहली और रोहित शर्मा के रिटायरमेंट से फैन्स काफी उदास हैं. कुछ क्रिकेट विशेषज्ञों का ये मानना है कि इन दोनों में काफी सारा रेड बॉल क्रिकेट बचा था. खासकर विराट कोहली, जो अब भी मैदान पर युवा खिलाड़ी की तरह फिट दिखते हैं. कोहली तो अभी 36 साल के ही हैं, वहीं रोहित शर्मा की उम्र 38 साल हो चुकी है. टीम इंडिया के दिग्गज ऑलराउंडर रहे युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह का मानना है कि महान खिलाड़ियों को 50 साल तक खेलना चाहिए.
देखा जाए तो आज तक कोई भी भारतीय प्लेयर 50 साल या उससे ज्यादा की उम्र में टेस्ट क्रिकेट नहीं खेल पाया. वीनू मांकड़ भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर रहे. वीनू ने 41 साल और 305 दिन की उम्र में अपना आखिरी टेस्ट खेला. यानी वीनू भी 50 के आंकड़े से काफी दूर रहे. हालांकि आपको बता दें कि ऐसे चार क्रिकेटर जरूर हुए, जिन्होंने 50 साल से ज्यादा की उम्र में टेस्ट क्रिकेट खेला....
1. विल्फ्रेड रोड्स के नाम पर सबसे ज्याद उम्र में टेस्ट क्रिकेट खेलने का रिकॉर्ड है. रोड्स ने अपना आखिरी टेस्ट मैच 52 साल और 165 दिन की उम्र में खेला था. रोड्स ने इंग्लैंड के लिए 58 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 30.19 की औसत से 2325 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 11 अर्धशतक निकले. रोड्स ने टेस्ट क्रिकेट में 127 विकेट भी चटकाए.
2. हर्बर्ट आयरनमॉन्गर टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले दूसरे सबसे बुजुर्ग खिलाड़ी रहे. हर्बर्ट आयरनमॉन्गर ने 50 साल और 327 दिन की उम्र में आखिरी टेस्ट खेला. बाएं हाथ के स्पिनर आयरनमॉन्गर ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 14 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उनके नाम पर 74 विकेट दर्ज हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 42 रन भी बनाए.
3. इंग्लिश दिग्गज डब्यूजी ग्रेस 50 साल और 320 दिन की उम्र में अपना आखिरी टेस्ट मैच खेलने उतरे. दाएं हाथ के बल्लेबाज ग्रेस ने कुल 22 टेस्ट मैचों में 32.29 की औसत से 1098 रन बनाए, जिसमें दो शतक और 5 अर्धशतक शामिल रहे. ग्रेस ने टेस्ट क्रिकेट में 26.22 की औसत से कुल 9 विकेट भी झटके. आधुनिक क्रिकेट डब्ल्यू जी ग्रेस की ही देन है या दूसरे शब्दों में यूं कहें तो ग्रेस ही क्रिकेट के निर्माता हैं.
4. इंग्लैंड के ही जॉर्ज गन ने 50 साल और 303 दिन की उम्र में आखिरी टेस्ट मैच खेला था. दाएं हाथ के बल्लेबाज जॉर्ज गन ने कुल 15 टेस्ट मैचों में 40 की औसत से 1120 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और सात अर्धशतक निकले.