साउथ अफ्रीका दौरे की समाप्ति के बाद अब भारतीय टीम को अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है. अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 मैच में केवल चार दिन बचे हैं, लेकिन भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) ने अबतक स्क्वॉड फाइनल नहीं किया है. पिछले दो दिनों से ही टीम चयन को लेकर अटकलों का बाजार गर्म है.
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक अफगानिस्तान सीरीज के लिए रविवार (7 जनवरी) को भारतीय टीम का ऐलान किया जा सकता है. टीम सेलेक्शन के लिए अजीत अगरकर की अगुवाई में चयनकर्ताओं की बैठक मुंबई में होगी, इसमें बीसीसीआई सचिव जय शाह भी मौजूद रह सकते हैं. अगरकर साउथ अफ्रीका से मुंबई लौट चुके हैं.
What a start to the year 👌 pic.twitter.com/P21uVMhQDc
— Rohit Sharma (@ImRo45) January 7, 2024
कोहली-रोहित के टी20 फ्यूचर पर होगा फैसला!
इस टी20 सीरीज को लेकर फैन्स के मन में सबसे बड़ा सवाल ये है कि भारतीय टीम की कप्तानी कौन करेगा. कप्तानी के दावेदारों में शामिल हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव चोट के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं, ऐसे में इस बात की पूरी संभावना बन रही है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की टी20 इंटरनेशनल में वापसी हो सकती है. रोहित यदि वापसी करते हैं तो संभवत: उन्हें ही कप्तानी की जिम्मेदारी दी जाए.
कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बीसीसीआई को सूचित किया है कि वे टी20 में चयन के लिए उपलब्ध हैं. बता दें कि रोहित तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के आधिकारिक कप्तान हैं, ये अलग बात है कि उन्होंने और विराट कोहली ने एक साल से कोई टी20 मैच नहीं खेला है.
अभी तक ऐसा लग रहा है कि रोहित-विराट को टीम में रखा जाएगा, लेकिन टी20 विश्व कप के लिए उनका चयन आईपीएल के आगामी सीजन के परफॉर्मेंस पर ही निर्भर करेगा. अगर चयनकर्ता रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों को शामिल करते हैं तो ऋतुराज गायकवाड़ और ईशान को प्लेइंग-11 से बाहर रना पड़ सकता है. ईशान बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज हैं और गायकवाड़ शीर्ष क्रम के बल्लेबाजी विकल्प हैं.
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए चयनकर्ता तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को आराम दे सकते हैं. सिराज और बुमराह ने केपटाउन टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाई थी. दोनों तेज गेंदबाज अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे. भारतीय टीम मैनेजमेंट चाहती है कि ये दोनों गेंदबाज इंग्लैंड सीरीज के लिए पूरी तरह तरोताजा रहें.
अफगानिस्तान की टीम का हो चुका ऐलान
इस टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम का ऐलान पहले ही हो चुका है. टी20 सीरीज में अफगानिस्तान टीम की कप्तानी इब्राहिम जादरान को सौंपी गई है. चौंकाने वाली बात यह है कि 19 सदस्यीय टीम में नियमित टी20 कप्तान राशिद खान को भी स्क्वॉड में जगह मिली है, जबकि उनका एक भी मैच खेलना तय नहीं है.
भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए अफगानिस्तान की टीम: इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), हजरतुल्लाह जजई, रहमत शाह, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, करीम जनत, अजमुल्लाह उमरजई, शराफुद्दीन अशरफ, मुजीब उर रहमान, फजल हक फारूकी, फरीद अहमद, नवीन उल हक, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम, कैस अहमद, गुलबदीन नईब और राशिद खान.
बता दें कि भारतीय टीम और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में होगा. फिर दोनों टीमों के बीच दूसरा टी20 मैच 14 जनवरी को इंदौर में खेला जाएगा. फिर बेंगलुरु का एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम टी20 सीरीज के आखिरी मैच की मेजबानी करेगा.
भारत अफगानिस्तान सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20: 11 जनवरी, मोहाली, शाम सात बजे से
दूसरा टी20: 14 जनवरी, इंदौर, शाम सात बजे से
तीसरा टी20: 17 जनवरी, बेंगलुरु, शाम सात बजे से