साउथ अफ्रीका टूर की समाप्ति के बाद अब भारतीय टीम का घरेलू सीजन शुरू हो रहा है. भारतीय टीम सबसे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी. फिर उसे इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है. अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज टी20 वर्ल्ड कप के लिहाज से महत्वपूर्ण है. वहीं इंग्लैंड के विरुद्ध सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के नजरिए से काफी अहम है.
टीम सेलेक्शन को लेकर सामने आई बड़ी अपडेट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी20 और इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों के लिए शुक्रवार (5 जनवरी) को टीम इंडिया का ऐलान हो सकता है. अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज 11 जनवरी से शुरू होगी, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 25 जनवरी से होनी है. चीफ सेलेक्टर अजीत अगरकर के साथ-साथ दो अन्य चयनकर्ता शिवसुंदर दास और सलिल अंकोला फिलहाल केपटाउन में हैं.
Starting the New Year with a historic Test win at Newlands 👌👌
📽️ Relive all the moments here 🔽#TeamIndia | #SAvIND pic.twitter.com/xbpMGBXjxR— BCCI (@BCCI) January 5, 2024
अब भारतीय टीम सेलेक्शन को लेकर कुछ बड़ी जानकारी सामने आ रही है. अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने बीसीसीआई को सूचित किया है कि वे टी20 में चयन के लिए उपलब्ध हैं. रोहित-कोहली ने 2022 के विश्व कप के बाद से एक भी टी20 इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है.
हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार यादव चोट के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं हैं, ऐसे में इस बात की पूरी संभावना बन रही है कि रोहित शर्मा अफगानिस्तान सीरीज के जरिए टी20 इंटरनेशनल में वापसी करेंगे. वहीं विराट भी अरसे बाद टी20 सेटअप में लौटेंगे. रोहित की वापसी का मतलब ये हुआ कि अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में उनकी कप्तानी में ही टीम इंडिया खेलेगी. बता दें कि रोहित तीनों ही फॉर्मेट में टीम इंडिया के आधिकारिक कप्तान हैं, ये अलग बात है कि उन्होंने एक साल से कोई टी20 मैच नहीं खेला है.
बुमराह-सिराज को मिलेगा आराम!
चयनकर्ता अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को आराम दे सकते हैं. सिराज और बुमराह ने केपटाउन टेस्ट में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाई थी. दोनों तेज गेंदबाज अब इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे. भारतीय टीम मैनेजमेंट चाहती है कि ये दोनों गेंदबाज इंग्लैंड सीरीज के लिए पूरी तरह तरोताजा रहें.
बता दें कि भारतीय टीम और अफगानिस्तान के बीच सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को मोहाली में होगा. इसके बाद भारतीय टीम को 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है. इंग्लिश टीम इस बार पूरी तैयारी के साथ भारत आ रही है और वह मेजबानों के पास कड़ी चुनौती पेश कर सकती है.
भारत अफगानिस्तान सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20: 11 जनवरी, मोहाली
दूसरा टी20: 14 जनवरी, इंदौर
तीसरा टी20: 17 जनवरी, बेंगलुरु
भारत Vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज का शेड्यूल
1st टेस्ट: 25-29 जनवरी, हैदराबाद
2nd टेस्ट: 2-6 फरवरी, विशाखापट्टनम
3rd टेस्ट: 15-19 फरवरी, राजकोट
4th टेस्ट: 23-27 फरवरी, रांची
5th टेस्ट: 7-11 मार्च, धर्मशाला