विंडीज के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई ने शुक्रवार (23 जून) को टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया. टेस्ट और वनडे सीरीज में रोहित शर्मा ही टीम की कप्तानी करेंगे. अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया है. अजिंक्य रहाणे की तरक्की हुई है और उन्हें टेस्ट सीरीज के लिए उप-कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है.
युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ को पहली बार टेस्ट टीम में पहली बार जगह मिली है. यशस्वी वर्ल्ड इस महीने हुई वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिए स्टैंडबाय के तौर पर रखे गए थे. वहीं तेज गेंदबाजों मुकेश कुमार और नवदीप सैनी को भी टेस्ट टीम में शामिल किया गया है. मोहम्मद शमी को वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए आराम दिया गया है. वनडे टीम में ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ और संजू सैमसन की भी वापसी हुई है. वहीं तेज गेंदबाजों जयदेव उनादकट और मुकेश कुमार को वनडे टीम में भी चुना गया है.
🚨 JUST IN: India have named their squads for the Test and ODI series against West Indies.
— ICC (@ICC) June 23, 2023
Details 👇 https://t.co/CYqtZSDmiq
टेस्ट टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, यशस्वी जयसवाल, अजिंक्य रहाणे (उप-कप्तान), केएस भरत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), आर. अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जयदेव उनादकट, नवदीप सैनी.
वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), शार्दुल ठाकुर, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, मुकेश कुमार.
विंडीज दौरे की शुरुआत 12 जुलाई से
वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया पहले दो टेस्ट मैच खेलेगी. पहला टेस्ट मैच 12 जुलाई से डोमिनिका में खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से पोर्ट ऑफ स्पेन में आयोजित होगा. तीन मैचों की वनडे सीरीज की बात की जाए तो यह 27 जुलाई से शुरू होगी, वहीं पांच मैचों की टी20 सीरीज 3 अगस्त से आयोजित की जाएगी.
वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया का शेड्यूल
पहला मैच- 12 से 16 जुलाई, डोमिनिका
दूसरा मैच- 20 से 24 जुलाई, पोर्ट ऑफ स्पेन
पहला वनडे- 27 जुलाई, ब्रिजटाउन
दूसरा वनडे- 29 जुलाई, ब्रिजटाउन
तीसरा वनडे- 1 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन
पहला टी20- 3 अगस्त, पोर्ट ऑफ स्पेन
दूसरा टी20- 6 अगस्त, गुयाना
तीसरा टी20- 8 अगस्त, गुयाना
चौथा टी20- 12 अगस्त, फ्लोरिडा
पांचवां टी20- 13 अगस्त, फ्लोरिडा