Team India Schedule World Cup 2023: क्रिकेट फैन्स के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने वाला है. ये टूर्नामेंट इसी साल अक्टूबर-नवंबर में भारत की मेजबानी में खेला जाएगा. इसके लिए लगभग सभी टीमों ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मगर भारतीय टीम है कि अब भी मुश्किलों में घिरी हुई है.
दरअसल, भारतीय टीम को हाल ही में अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 1-2 से हार झेलनी पड़ी. यह हार टीम के लिए बिल्कुल अच्छी नहीं है, क्योंकि इसका असर वर्ल्ड कप पर पड़ सकता है. इस सीरीज में टीम इंडिया की काफी फजीहत हुई है.
वर्ल्ड कप से पहले भारत के पास कितने मैच बचे?
श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद मिडिल ऑर्डर में सूर्यकुमार यादव को मौका दिया गया. मगर वो भी तीनों मैचों में 1-1 बॉल खेलकर गोल्डन डक पर आउट हुए. अब भारतीय खिलाड़ियों को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेलना है. मगर टीम मैनेजमेंट और बीसीसीआई कहीं ना कहीं वर्ल्ड कप की तैयारियों को भी नहीं भूलना चाहेगा.
बता दें कि अब भारतीय टीम के पास वर्ल्ड कप से पहले उसकी तैयारी को लेकर सिर्फ 12 ही वनडे मैच खेलना है. इसमें भी 6 मैच द्विपक्षीय सीरीज के तहत होंगे. जबकि बाकि 6 मैच (फाइनल समेत) एशिया कप में खेलना है. ऐसे में भारतीय टीम के पास तैयारी को लेकर ज्यादा मौके नहीं हैं.
टीम मैनेजमेंट को इन्हीं बाकी बचे मैचों में अपने मजबूत प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन को तलाशना होगा. मिडिल ऑर्डर में भी मजबूत खिलाड़ियों को चुनना होगा. गेंदबाजी किसके जिम्मे रहेगी, यह भी तय करना होगा. कुल मिलाकर इन बाकी बचे मैचों में ही टीम इंडिया को अपनी सभी प्रयोग आजमाकर बेस्ट टीम बनानी होगी.
#TeamIndia came close to the target but it's Australia who won the third and final ODI by 21 runs.#INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/1gmougMb0T
— BCCI (@BCCI) March 22, 2023
वेस्टइंडीज दौरे पर 3 वनडे मैच होंगे
बता दें कि आईपीएल के बाद भारतीय टीम को वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3-3 वनडे मैचों की सीरीज खेलना है. आईपीएल के ठीक बाद भारतीय टीम इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल खेलेगी. उसके बाद वेस्टइंडीज दौरे पर जाकर टीम इंडिया को 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलना है, जिसका शेड्यूल अभी जारी नहीं किया गया है.
एशिया कप में भारतीय टीम भी उतरेगी
विंडीज के बाद भारतीय टीम को एशिया कप भी खेलना है. वनडे फॉर्मेट में होने वाले इस टूर्नामेंट में भारत को पाकिस्तान के ग्रुप में रखा गया है. ग्रुप स्टेज में भारतीय टीम 2 मैच खेलेगी. यदि क्वालिफाई करती है, तो सेमीफाइनल में राउंड रॉबिन के तहत टीम इंडिया को 3 मैच खेलने होंगे. फाइनल में पहुंचने पर भारतीय टीम का यह टूर्नामेंट में छठा मुकाबला होगा.
वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया से सीरीज
एशिया कप के बाद भारतीय टीम अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फिर से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी. यह सीरीज वनडे वर्ल्ड कप से ठीक पहले उसी की तैयारियों को लेकर खेली जाएगी. ऐसे में भारतीय टीम के पास वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर बेहद कम मौके बचे हैं.
आईपीएल 2023 के बाद इस साल भारतीय टीम का शेड्यूल
ICC वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल
भारत vs ऑस्ट्रेलिया, द ओवल, 7 से 11 जून तक
भारत का वेस्टइंडीज दौरा (जुलाई-अगस्त):
2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैच (शेड्यूल जारी नहीं)
एशिया कप 2023 (सितंबर में होगा):
स्थान और तारीखें घोषित नहीं की गईं
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा (सितंबर):
3 वनडे (वेन्यू, तारीखों की घोषणा बाकी)
वनडे विश्व कप (10 अक्टूबर- 26 नवंबर):
WC भारत में होगा और 48 मैच खेले जाएंगे (स्थान, तारीखें तय की जानी हैं)
ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा (नवंबर-दिसंबर):
5 टी20 मुकाबले (स्थान और तारीखें बाद में घोषित की जाएंगी)
भारत का साउथ अफ्रीका दौरा (दिसंबर-जनवरी 2024):
2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैच (शेड्यूल जारी नहीं)