India playing 11 vs West Indies 2nd ODI: भारतीय टीम और वेस्टइंडीज के बीच आज (24 जुलाई) फिर कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शाम 7 बजे से खेला जाएगा. यह मैच पोर्ट ऑफ स्पेन के स्टेडियम क्विंस पार्क ओवल में खेला जाएगा.
सीरीज के सभी मैच इसी स्टेडियम में खेले जा रहे हैं. भारत और विंडीज के बीच पहला मैच काफी रोमांचक हुआ था, जिसमें टीम इंडिया ने करीबी मुकाबले में 3 रनों से जीत दर्ज की थी. इस तरह सीरीज में टीम इंडिया 1-0 से आगे है.
धवन प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे
भारतीय कप्तान शिखर धवन के लिए दूसरे वनडे में एक बार फिर वही परेशानी रहेगी, जो पहले मैच में थी. स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा चोटिल हैं और दूसरे मैच में भी नहीं खेल पाएंगे. ऐसे में उनकी जगह एक बार फिर खराब फॉर्म से गुजर रहे अक्षर पटेल को ही मौका देना होगा. धवन अपनी विनिंग प्लेइंग-11 कॉम्बिनेशन में कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे.
वेस्टइंडीज के लिए भी बड़ी परेशानी
वहीं, दूसरी ओर वेस्टइंडीज टीम ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ अपने घर में तीन वनडे मैचों की सीरीज 0-3 से हारी थी. इसके बाद टीम इंडिया से भी पहले वनडे में हार झेलनी पड़ी. ऐसे में कप्तान निकोलस पूरन दूसरा वनडे जरूर जीतना चाहेंगे, लेकिन उनके लिए भी एक परेशानी बड़ गई है. स्टार ऑलराउंडर जेसन होल्डर कोरोना पॉजिटिव हैं और वह दूसरा मैच भी नहीं खेल सकेंगे. होल्डर पहले मैच में भी नहीं खेल सके थे.
ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारतीय टीम: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज.
वेस्टइंडीज: शाई होप (विकेटकीपर), ब्रैंडन किंग, शमार ब्रूक्स, काइल मेयर्स, निकोलस पूरन (कप्तान), रोवमैन पॉवेल, रोमारियो शेफर्ड, अकील हुसैन, अल्ज़ारी जोसेफ़, गुड़ाकेश मोती और जेडेन सील्स.
विंडीज दौरे के लिए भारत की वनडे स्क्वॉड:
शिखर धवन (कप्तान), रवींद्र जडेजा (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह.